नए वेरिएंट्स और नए फीचर्स के साथ आई 2025 Tata Nexon, कीमत 8 लाख से भी कम

2025 Tata Nexon SUV Launched: 2025 टाटा नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। कंपनी ने ग्राहकों की चहेती इस पैसा वसूल एसयूवी को नए रंग और नए वेरिएंट्स और कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है। 2025 टाटा नैक्सॉन को मिले नए रंग का नाम ग्रासलैंड बेज है और कंपनी ने इसे नए प्योर प्लस, क्रिएटिव प्लस और क्रिएटिव प्लस पीएस वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है।

नई टाटा नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • 2025 टाटा नैक्सॉन एसयूवी हुई लॉन्च
  • 7.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • नए वेरिएंट्स और नए फीचर्स से लैस

2025 Tata Nexon SUV Launched: टाटा मोटर्स ने 2025 नैक्सॉन एसयूवी की कीमत अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उजागर कर दी है। नई टाटा नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। कंपनी ने ग्राहकों की चहेती इस पैसा वसूल एसयूवी को नए रंग और नए वेरिएंट्स और कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है। 2025 टाटा नैक्सॉन को मिले नए रंग का नाम ग्रासलैंड बेज है और कंपनी ने इसे नए प्योर प्लस, क्रिएटिव प्लस और क्रिएटिव प्लस पीएस वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है।

नए फीचर्स से लोडेड एसयूवी

2025 टाटा नैक्सॉन एसयूवी के साथ मिले नए फीचर्स की जानकारी भी कंपनी से साझा कर दी है। इस पैसा वसूल कार के साथ वॉइस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड लेदरेट सीट्स, नया 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9 स्पीकर्स के साथ सबवूफर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, 7-स्पीड डीसीटी के साथ्ज्ञ ई शिफ्टर और पैडल शिर्फ्ट जैसे फीचर्स मिले हैं।

End Of Feed