Tata Motors: टाटा मोटर्स की ग्लोबल सेल्स में 2% का इजाफा, अप्रैल-जून में बेचीं 3.29 लाख गाड़ियां

Tata Motors Sales: टाटा मोटर्स ने जून में अपनी कुल घरेलू पैसेंजर व्हीकल (पीवी) बिक्री में 8% की गिरावट दर्ज की, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शामिल हैं। इसकी पीवी बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 47,235 यूनिट्स की तुलना में 43,524 यूनिट्स रह गई।

जगुआर लैंड रोवर की सेल्स बढ़ी

मुख्य बातें
  • टाटा मोटर्स की ग्लोबल सेल्स बढ़ी
  • 2 फीसदी का हुआ इजाफा
  • अप्रैल-जून में बेचीं 3.29 लाख गाड़ियां

Tata Motors Sales: टाटा मोटर्स ने अपने सेल्स आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में इसकी कुल वैश्विक बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 3,29,847 यूनिट हो गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 3,22,159 व्हीकल बेचे थे। टाटा मोटर्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पहली तिमाही में पैसेंजर व्हीकल की ग्लोबल होलसेल बिक्री एक साल पहले की तुलना में एक प्रतिशत घटकर 1,38,682 यूनिट रह गई।

ये भी पढ़ें -

जगुआर लैंड रोवर की सेल्स बढ़ी

अप्रैल-जून तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 97,755 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना पांच प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सभी टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल और टाटा देवू सीरीज की ग्लोबल होलसेल सेल्स 93,410 यूनिट रही, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है।

End Of Feed