TATA की कारें खरीदना हुआ महंगा, जानें किस कार की कीमत कितनी बढ़ी
Tata Motors ने 7 नवंबर 2022 से अपनी सभी कारों की कीमत में 0.9 फीसदी इजाफा कर दिया है और बढ़ी हुई कीमत खरीदे गए वेरिएंट पर निर्भर करती है. कंपनी ने लागत मूल्य में बढ़ोतरी का हवाला देकर कारों के दाम बढ़ाए हैं.
टाटा ने टिआगो से लेकर हैरियर और नैक्सॉन से लेकर सफारी तक सबके दाम में 0.9 फीसदी औसत इजाफा किया है
- टाटा कारों की कीमत में इजाफा
- 0.9 प्रतिशत तक महंगी हुईं कारें
- 7 नवंबर से लागू की नई कीमत
Tata Motors Price Hike: भारतीय ऑटो मार्केट की धुरंधर खिलाड़ी और भारतीय ग्राहकों की चहेती कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सभी कारों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. टाटा ने टिआगो से लेकर हैरियर और नैक्सॉन से लेकर सफारी तक सबके दाम में 0.9 फीसदी औसत इजाफा किया है. 7 नवंबर से कंपनी ने नई कीमतें लागू कर दी हैं. बता दें कि लागत मूल्य में बढ़ोतरी का हवाला देकर लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां आए-दिन अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा रही हैं और नए साल और नए वित्त वर्ष की शुरुआत में तो ये एक ट्रेंड सा बन गया है.
कितनी महंगी हुई टाटा टिआगो
टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती टिआगो हैचबैक को करीब 6,400 रुपये से 8,800 रुपये तक महंगा कर दिया है जो वेरिएंट पर निर्भर करता है. टाटा टिआगो के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 6.42 लाख से 8.88 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने हाल में टिआगो ईवी भी मार्केट में उतारी है जिसकी कीमत में 0.9 प्रतिशत के हिसाब से करीब 8,800 रुपये से 12,500 रुपये तक इजाफा दर्ज किया गया है.
संबंधित खबरें
कितनी महंगी हुई टाटा नैक्सॉन
ग्राहकों के बीच इंजन वाली टाटा नैक्सॉन और नैक्सॉन इलेक्ट्रिक दोनों खासी पसंद की जा रही हैं और टाटा मोटर्स की बिक्री में ये जोरदार योगदान देती है. एसयूवी की कीमत में 0.9 प्रतिशत के हिसाब से 8,800 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है जो वेरिएंट पर निर्भर करता है. इसका डीजल वेरिएंट 11,500 रुपये से 14,310 रुपये तक महंगा हो गया है, वहीं नैक्सॉन ईवी प्राइम और नैक्सॉन ईवी मैक्स की कीमत क्रमशः 16,000 रुपये और 19,000 रुपये बढ़ाई गई है.
हैरियर और सफारी भी महंगी हुईं
टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम एसयूवी टाटा हैरियर और सफारी की कीमत में भी 0.9 फीसदी इजाफा कर दिया है. हैरियर पर नजर डालें तो हालिया बढ़ोतरी के बाद एसयूवी की कीमत करीब 16,000 रुपये से 26,000 रुपये तक महंगी हो गई है. इसी तर्ज पर टाटा सफारी के दाम भी 17,000 रुपये से 27,000 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. खबर में बताई गई ये सभी बढ़ी हुई कीमतें 0.9 फीसदी इजाफे के हिसाब से केल्कुलेट की गई हैं, ये टाटा मोटर्स की ओर से जारी आधिकारिक लिस्ट नहीं है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Nexon और Brezza की टेंशन बढ़ाने आई ये SUV, 8 लाख से भी कम कीमत पर लॉन्च
कल भारत में लॉन्च होगी ग्राहकों की चहेती 2025 Dzire, माइलेज का आंकड़ा चौका देगा
2025 Renault Duster की टेस्टिंग भारत में हुई शुरू, इस बार हुलिया देख दिल खुश हो जाएगा
Mahindra Thar Roxx: थार रॉक्स के लिए करना होगा ज्यादा इंतजार, जानें कितना बढ़ गया वेटिंग पीरियड
PM E Drive: पीएम ई ड्राइव का हुआ असर, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में आया उछाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited