Tata कार खरीदने वाले हैं तो इसी महीने कर डालें फाइनल, अगले महीने से महंगी पड़ेगी

Tata Motors ने इसी साल दूसरी बाद अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने 0.6 फीसदी औसत गाड़ियों की कीमत बढ़ाई है, इससे पहले जनवरी 2023 में कंपनी ने 1.2 प्रतिशत का इजाफा अपनी कारों में किया था।

बत दें कि टाट ने इसी साल सरी ार अपन हनों की मत बढ़ाई है

मुख्य बातें
  • टाटा मोटर्स ने बढ़ाई कारों की कीमत
  • 1 मई 2023 से लागू होंगे नए दाम
  • अप्रैल में ही डील करेंगे तो फायदा है

Tata Motors Hikes Prices Of Passenger Vehicles: भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में बीते 5-6 साल से एक ट्रेंड सेट हो गया है जिसमें वाहन निर्माता ना सिर्फ कैलेंडर ईयर बदलते ही अपने वाहनों की कीमत बढ़ाते हैं, बल्कि नए वित्त वर्ष की शुरुआत में भी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करते हैं। अप्रैल की शुरुआत में ही मारुति सुजुकी, महिंद्रा, ह्यून्दे और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं। अब टाटा मोटर्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है और वजह वही है जो सबने बताई, लागत मूल्य में इजाफा और बढ़ती महंगाई। बता दें कि टाटा ने इसी साल में दूसरी बार अपने वाहनों की कीमत बढ़ाई है।

संबंधित खबरें

कितनी बढ़ी कारों की कीमत

संबंधित खबरें

टाटा मोटर्स ने नई टाटा कार की खरीद को औसत 0.6 फीसदी महंगा कर दिया है, ये सब कार के मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करता है। हालांकि जो ग्राहक अप्रैल 2023 में कार बुक करते हैं उन्हें बढ़ी कीमत का असर नहीं होने वाला, क्योंकि बढ़े हुए दाम 1 मई 2023 से लागू किए जाएंगे। इससे पहले जनवरी में ही कंपनी ने अपनी गाड़ियों के दाम में 1.2 प्रतिशत इजाफा किया था। इसके अलावा हाल में नए बीएस6 फेज-2 और आरडीई ईंधन नियम अनिवार्य हुए हैं, इसके हिसाब से कंपनी ने अपना पूरा वाहन लाइनअप अपडेट किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed