2023 Tata Nexon EV से हटा पर्दा, 1 घंटे से भी कम समय में होगी फुल चार्ज

Tata Motors ने भारतीय मार्केट के लिए 2023 Tata Nexon EV से पर्दा हटा लिया है। 14 सितंबर को नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की जाएगी और 21,000 रुपये टोकन के साथ 9 सितंबर से कंपनी इसकी बुकिंग शुरू करेगी।

वर् ईव यान 9 सिंब पन EV बुकिं 21,000 रुप ोक शु कर वा

मुख्य बातें
  • 2023 टाटा नैक्सॉन ईवी से हटा पर्दा
  • 9 सितंबर को शुरू होगी इसकी बुकिंग
  • 14 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च
2023 Tata Nexon EV Facelift Breaks Cover: टाटा मोटर्स ने 14 सितंबर को लॉन्च से पहले नई नैक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट से पर्दा हटा लिया है। नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल बड़े बदलावों के साथ मार्केट में आया है और इसकी डिजाइन टाटा कर्व से प्रेरित है। टाटा नैक्सॉन ईवी का नया मॉडल तकनीकी रूप से बहुत उन्नत है और इसके साथ सेगमेंट में पहली बार कई फीचर्स दिए गए हैं। वर्ल्ड ईवी डे यानी 9 सितंबर से कंपनी इस Electric SUV की बुकिंग 21,000 रुपये टोकन के साथ शुरू करने वाली है। यहां हम आपको बता रहे हैं नई नैक्सॉन ईवी पुरानी वाली से कितनी अलग और बेहतर है।
संबंधित खबरें

कितनी बढ़ी कार की रेंज

संबंधित खबरें
नई टाटा नैक्सॉन ईवी को अब प्राइम और मैक्स की जगह लॉन्ग रेंज और मिड रेंज नामक वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज भी 12 किमी बढ़कर सिंगल चार्ज में 465 किमी हो गई है। मिड रेंज वेरिएंट की बात करें जो इसकी रेंज 13 किमी बढ़कर 325 किमी तक पहुंच गई है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसकी बैटरी की ताकत भी बढ़ा दी गई है और अब ये 106.4 किलोवाट ताकत और 2,500 एनएम पीक टॉर्क बनाती है। सिर्फ 8.9 सेकंड में ही नई नैक्सॉन ईवी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed