2023 Tata Nexon Facelift आकर्षक कीमत पर हुई लॉन्च, कितनी बदली नई एसयूवी

Tata Motors ने नई Nexon Facelift भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस एसयूवी को कई बड़े बदलावों के साथ मार्केट में उतारा है जो आकर्षक हैं।

नैक्सॉन फेसलिफ्ट का स्टाइल और डिजाइन कर्व और हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है

मुख्य बातें
  • 2023 टाटा नैक्सॉन हुई लॉन्च
  • 8.10 लाख है शुरुआती कीमत
  • पहले से काफी बदली एसयूवी

2023 Tata Nexon Facelift Launch: टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये है। कंपनी द्वारा इस कार को दिया गया ये दूसरा फेसलिफ्ट है, इससे पहले टाटा ने 2020 में नैक्सॉन को बदले हुए अंदाज में पेश किया था। नैक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ कंपनी ने नैक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट भी मार्केट में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये है। कंपनी ने इन दोनों कारों को फिलहाल खास कीमत पर पेश किया है और अने वाले समय में इनकी कीमत बढ़ा दी जाएंगी।

संबंधित खबरें

कितनी अलग दिखती है

नई टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट का स्टाइल और डिजाइन कर्व और हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। एसयूवी का चेहरा पहले से आकर्षक हुआ है और यहां आपको नई डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स भी मिले हैं। इसके अलावा सबसे पहले नजर में आने वाली चीच इसके हेडलैंप्स हैं जो एक एलईडी लाइटबार से जुड़े हुए है। ये एलईडी बार कार के पूरे अगले हिस्से को घेरता है। पिछले हिस्से पर नजर डालें तो इसके टेललैंप्स और रिवर्स लाइट अब कार के बुपर पर लगाए गए हैं। कुल मिलाकर अगला और पिछला हिस्सा ठीक दिख रहा है।

संबंधित खबरें

फीचर्स में क्या-क्या मिला

संबंधित खबरें
End Of Feed