2024 Tata Punch SUV भारत में हुई लॉन्च, पहले से ज्यादा पैसा वसूल बनी नई कार

2024 Tata Punch Launched In India: टाटा मोटर्स ने बड़े बदलावों के साथ नई पंच भारत में लॉन्च कर दी है। 2024 पंच एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी मुंबई में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए फीचर्स और बदले हुए वेरिएंट्स की नई रेंज में पेश किया है।

2024 Tata Punch SUV की मुंबई में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • 2024 टाटा पंच भारत में हुई लॉन्च
  • 6.13 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • पहले से ज्यादा पैसा वसूल हुई कार

2024 Tata Punch Launched In India: टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में 2024 पंच एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी मुंबई में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए फीचर्स और बदले हुए वेरिएंट्स की नई रेंज में पेश किया है। टाटा पंच भारतीय ग्राहकों के बीच बहुत पसंद की जा रही है और इसे पहले से ज्यादा पैसा वसूल बनाकर कंपनी ने मुकाबले में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। फीचर्स से शुरुआत करें तो 2024 टाटा पंच के साथ अब यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट सेंटर कंसोल पर दिया गया है।

नए फीचर्स दिल खुश कर देंगे

2024 टाटा पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ कंपनी ने जो सबसे बड़ा आकर्षण दिया है वो 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। ये वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आया है। इसके अलावा एसयूवी को वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स और अगले यात्रियों के लिए आर्मरेस्ट दिया गया है। वेरिएंट्स की बात करें तो नई पंच को अब 1 विकल्पों - प्योर, प्योर ओ, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर एस, एडवेंचर प्लस एस, अकंपलिश्ड प्लस, अकंपलिश्ड प्लस एस, क्रिएटिव प्लस और क्रिएटिव प्लस एस में पेश किया गया है।

End Of Feed