भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली टाटा अल्ट्रोज भारत में लॉन्च

Tata Motors ने पॉपुलर अल्ट्रोज का XM (S) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 7.35 लाख रुपये तय की गई है। अब ये कार इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली भारत की सबसे सस्ती प्रीमियम हैचबैक बन गई है।

Tata Altroz XM S

एक्सएम के मुकाबले अल्ट्रोज XM (S) की कीमत 45,000 रुपये ज्यादा है।

मुख्य बातें
  • टाटा अल्ट्रोज एक्सएम एस वेरिएंट लॉन्च
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली सबसे सस्ती कार
  • 7.35 लाख रुपये रखी एक्सशोरूम कीमत

Tata Altroz XM (S): टाटा मोटर्स हाल में ग्राहकों के बीच पॉपुलर अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। टाटा अल्ट्रोज एक्सएम -एस- की बिक्री शुरू हो चुकी है जो भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली प्रीमियम हैचबैक बन गई है। टाटा अल्ट्र्रोज एक्सएम -एस- की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 7.35 लाख रुपये रखी गई है। इस मॉडल की जगह एक्सएम और एक्सएम प्लस के बीच की है। बता दें कि कंपनी ने एक्सएम वेरिएंट के अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ अब बाकी सभी वेरिएंट्स को दी है। एक्सएम के मुकाबले अल्ट्रोज XM (S) की कीमत 45,000 रुपये ज्यादा है।

नए में क्या-क्या मिला

टाटा मोटर्स ने Altroz XM (S)के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा आर16 व्हील कवर्स, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, प्रीमियम रूफलाइन, रिमोट कीलेस एंट्री, अगले हिस्से में यूएसबी पोर्ट और फॉलो मी होम हेडलैंप्स दिए गए हैं। सेफ्टी पर नजर डालें तो टाटा अल्ट्रोज के साथ दो एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रे स्वे कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : 2023 Kia Seltos की कीमत जान बेच देंगे अपनी पुरानी कार, पहुंच जाएंगे शोरूम

कितना दमदार है इंजन

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज एक्सएम एस के साथ इकलौता 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 86 बीएपपी ताकत और 115 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी ने इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है। टाटा ने अल्ट्रोल में ईको और सिटी ड्राइव मोड्स देने के अलावा बेहतर माइलेज के लिए स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन भी दिया है। कंपनी ने अल्ट्रोल के बाकी वेरिएंट्स के कुछ फीचर्स में भी बदलाव किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited