TATA ने लॉन्च की नई Nexon EV 45, फुल चार्ज करने पर अब इतना चलेगी SUV

New Tata Nexon EV 45 Launched: टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन ईवी 45 भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये रखी है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ नया 45 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो पहले से ज्यादा उन्नत और लंबी रेंज वाला बताया गया है।

अगर आप डार्क एडिशन चुनते हैं तो अलग से आपको 20,000 रुपये चुकाने होंगे

मुख्य बातें
  • नई टाटा नैक्सॉन ईवी 45 भारत में लॉन्च
  • 13.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • पहले से ज्यादा दमदार बैटरी पैक मिला

New Tata Nexon EV 45 Launched: टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन ईवी का नया 45 kWh बैटरी पैक वाला नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 16.99 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा अगर आप डार्क एडिशन चुनते हैं तो अलग से आपको 20,000 रुपये चुकाने होंगे। नए 45 kWh बैटरी पैक के साथ प्रिस्मैटिक सेल्स दिए गए हैं जो इसके चार्जिंग टाइम, ड्राइविंग रेंज और हाई वोल्टेज सेफ्टी को पहले से बेहतर बनाते हैं। टाटा मोटर्स ने यही बैटरी पैक नई कर्व इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी के साथ भी दिया है।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

नैक्सॉन ईवी को मिले नए 45 kWh बैटरी पैक की बात करें तो ये नई तकनीक के साथ आई है। इसके साथ श्रेणी की सबसे अच्छी 186 वाट/लिट और 15 प्रतिशत ज्यादा एनर्जी डेंसिटी मिलती है। कहा गया है कि प्रिस्मैटिक सेल फॉर्मेट पहले से ज्यादा भरोसेमंद और उन्नत होने के साथ ज्यादा क्षमता वाली ये बैटरी फुल चार्ज होने में 29 प्रतिशत तक कम समय लेती है। नई बैटरी की रेंज 489 किमी तक होने का दावा किया गया है, हालांकि असल में ये रेंज 350 से 370 किमी तक होती है।

End Of Feed