28 KM से ज्यादा माइलेज, CNG के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स; Tata ने मचाया धमाल

Tata Motors ने भारत की पहली CNG Automatic कारें Tiago And Tigor iCNG लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने इन दोनों कारों की शुरुआती कीमत क्रमशः 7.89 लाख और 8.84 लाख रुपये रखी है। जानें इनके बारे में सब कुछ।

Tata Tiago And Tigor iCNG Launched In India

इन दोनों का माइलेज 28 किमी से भी ज्यादा होने का दावा कंपनी ने किया है।

मुख्य बातें
  • टाटा टिआगो और टिगोर iCNG लॉन्च
  • देश की पहली CNG ऑटोमैटिक कारें
  • 28 किमी से ज्यादा माइलेज का दावा
Tata Tiago And Tigor iCNG: टाटा मोटर्स ने अपनी दो किफायती कारों टिआगो और टिगोर के आईसीएनजी वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इनमें से टिआगो आईसीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है, वहीं टिगोर आईसीएनजी की कीमत 8.84 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों का माइलेज 28 किमी से भी ज्यादा होने का दावा कंपनी ने किया है। मौजूदा रंगों के अलावा टाटा मोटर्स टिआगो आईसीएनजी को नए टोर्नाडो ब्लू और टिआगो एनआरजी को ग्रासलैंड बेज और टिगोर को मीटिओर ब्रोन्ज कलर में पेश करने वाली है।

पहली ऑटोमैटिक सीएनजी कारें

लॉन्च होते ही टाटा टिआगो और टिगोर भारत में उपलब्ध पहली कारें बन गई हैं जिनमें सीएनजी वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिला है। टिआगो आईसीएनजी की कीमत स्टैंडर्ड सीएनजी मॉडल के मुकाबले करीब 55,000 रुपये ज्यादा है, वहीं टिगोर आईसीएनजी 60,000 रुपये महंगी पड़ेगी। टिआगो के नए वेरिएंट की एक्सशोरू कीमत 7.89 लाख से शुरू होकर 8.80 लाख तक जाती है, वहीं टिगोर आईसीएनजी का टॉप मॉडल 9.55 लाख में मिल जाएगा।

सीएनजी में मिला ऑटोमैटिक

टाटा टिआगो और टिगोर सीएनजी की पहले ही मार्केट में जोरदार डिमांड है, ऐसे में दोनों के आईसीएनजी वेरिएंट बिक्री पर बड़ा असर डालने वाले हैं। कंपनी ने टिआगो के सीएनजी ऑटोमैटिक वेरिएंट को एक्सटीए, एक्सजेडए प्लस, एक्सजेडए प्लस डीटी और एक्सजेडए एनआरजी में उपलब्ध कराया है। टिगोर सीएनजी ऑटोमैटिक की बात करें तो ये दो ट्रिम्स एक्सजेडए और एक्सजेडए प्लस में पेश की गई है। बता दें कि इन दोनों कारों के साथ टाटा मोटर्स ने 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited