Tata Nexon iCNG का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प मिला

Tata Nexon iCNG New Variant: टाटा ने पैनोरमिक सनरूफ के साथ नया वेरिएंट लॉन्च किया है जिसका नाम नैक्सॉन आईसीएनजी क्रिएटिव प्लस पीएस है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 12.80 लाख रुपये है। यानी अब नैक्सॉन सीएनजी के 2 वेरिएंट्स पैनोरमिक सनरूफ के साथ उपलब्ध हैं।

अब नैक्सॉन सीएनजी के 2 वेरिएंट्स पैनोरमिक सनरूफ के साथ उपलब्ध हैं

मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन सीएनजी का नया वेरिएंट लॉन्च
  • ग्राहकों को यहां मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ
  • 12.80 लाख रुपये रखी एक्सशोरूम कीमत

Tata Nexon iCNG New Variant: टाटा मोटर्स ने करीब 10 दिन पहले ही भारतीय मार्केट में नैक्सॉन आईसीएनजी लॉन्च की है। कंपनी ने अब तक डुअल फ्यूल वर्जन इस एसयूवी के सिर्फ टॉप मॉडल फियरलेस को ही पैनोरमिक सनरूफ दी थी। अब टाटा ने पैनोरमिक सनरूफ के साथ नया वेरिएंट लॉन्च किया है जिसका नाम नैक्सॉन आईसीएनजी क्रिएटिव प्लस पीएस है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 12.80 लाख रुपये है। यानी अब नैक्सॉन सीएनजी के 2 वेरिएंट्स पैनोरमिक सनरूफ के साथ उपलब्ध हैं। हालांकि इसके क्रिएटिव प्लस वेरिएंट के साथ ग्राहकों को सिंगल पेन सनरूफ मिलती है।

हाल में आई 2024 Nexon iCNG

टाटा ने भारत में लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद नई नैक्सॉन सीएनजी लॉन्च कर दी है। नई नैक्सॉन सीएनजी एसयूवी 8 वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए इसकी कीमत 14.59 लाख रुपये तक जाती है। इसके साथ सेगमेंट में पहली बार दी गई पैनोरमिक सनरूफ मिली है। बता दें कि एसयूवी के सिर्फ पीएस वेरिएंट के साथ डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध कराई गई है। लॉन्च होने के साथ ही अब नैक्सॉन एसयूवी पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध है।

End Of Feed