मुकाबले का बैंड बजाने आई 2023 Tata Safari, लुक और फीचर्स में सबको पीछे छोड़ा

Tata Motors ने भारत में New Safari Facelift लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये है। कंपनी ने नई एसयूवी को बाहर और अंदर से बड़े स्तर पर बदला है, वहीं इसे नए फीचर्स भी मिले हैं।

मॉडल के लिए ये कीमत 25.49 लाख रुपये तक जाती है

मुख्य बातें
  • 2023 टाटा सफारी भारत में लॉन्च
  • 16.19 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • एसयूवी को मिली 5-स्टार सेफ्टी
2023 Tata Safari Facelift: टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में अपनी सबसे महंगी एसयूवी 2023 सफारी फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 25.49 लाख रुपये तक जाती है। नई सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल को एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर और फीचर्स में बड़े बदलाव मिले हैं, हालांकि इसमें कोई तकनीकी बदलाव नहीं हुआ है और एसयूवी पहले जैसे इंजन के साथ आई है। चार वेरिएंट्स - स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकांप्लिश्ड में आई नई एसयूवी का मुकाबला भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो एन और ह्यून्दे एल्कजार जैसी गाड़ियों से शुरू हो गया है।

हर जगह एलईडी लाइट

2023 टाटा सफारी के अगले हिस्से में नई ग्रिल मिली है जो ब्रोन्ज फिनिश में आई है। इसके दोनों हेडलैंप्स को जोड़ता एक एलईडी बार दिया गया है जो वेलकम फंक्शन का काम करता है। अगले बंपर पर एलईडी हेडलैंप्स ने जगह बनाई है और एसयूवी का चेहरा दिखने में बहुत आकर्षक हो गया है। पिछले हिस्से में भी कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स देखने को मिले हैं जो सिक्वेंशियल फंक्शन वाले हैं। इसके अलावा रियर वाइपर के साथ वॉशर और पिछले टेलगेट को पूरी तरह घेरता एलईडी स्ट्राइप भी एसयूवी को दिया गया है।
End Of Feed