जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाली है Tata Punch Electric, अब EV मार्केट में मचेगा हंगामा

Tata Motors नई Punch Electric से जनवरी 2024 में पर्दा हटाने वाली है जिसका बेसब्री से भारत में इंतजार किया जा रहा है। ये New Electric Compact SUV होगी जिसकी कीमत के हिसाब से मुकाबला तय होगा।

Tata Punch EV Debut Confirmed

भारतीय मार्केट में नई टाटा पंच ईवी का मुकाबला सिट्रॉएन ईसी3 के साथ होने वाला है।

मुख्य बातें
  • नई टाटा पंच ईवी के डेब्यू की पुष्टि!
  • जनवरी 2024 में हटेगा ईवी से पर्दा
  • बजट में हुई तो हंगामा मचा देगी कार

Tata Punch Electric Debut Confirmed: टाटा मोटर्स लंबे समय से भारत की अलग-अलग सड़कों पर नई पंच इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग कर रही है। अब कंपनी ने इसके लॉन्च की जानकारी पुख्ता कर दी है। कुछ सूत्रों के हिसाब से जानकारी मिली है कि जनवरी 2024 में टाटा पंच ईवी का डेब्यू किया जाएगा। हालांकि टाटा मोटर्स की ओर से अब तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कुल मिलाकर अगर सही बजट में नई पंच ईवी लॉन्च हुई तो बिक्री के मामले में ये टाटा के इलेक्ट्रिक डिविजन को बहुत आगे ले जा सकती है। भारतीय मार्केट में नई टाटा पंच ईवी का मुकाबला सिट्रॉएन ईसी3 के साथ होने वाला है।

कितनी होना चाहिए कीमत

जनवरी 2024 में आ रही टाटा पंच इलेक्ट्रिक को अगर टाटा मोटर्स 10 लाख से कम बजट में अच्छी रेंज के साथ लॉन्च करती है जो ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आएगी। अनुमान भी ऐसा ही लगाया जा रहा है, यानी नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक 9 से 12 लाख के बजट में खरीदी जा सकेगी। नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक के एक्सटीरियर में ज्यादा बदलाव तो नहीं होने वाले, लेकिन इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए कुछ बदलाव पंच ईवी को मिल सकते हैं। नई ईवी को नए 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे और पिछले पहिये में डिस्क ब्रेक्स मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : 2024 Kia Sonet की Bookings भारत में हुई शुरू, के-कोड वालों को पहले मिलेगी डिलीवरी

केबिन काफी अलग होगा

हाल में इंटरनेट पर सामने आए स्पाय फोटोज में पंच ईवी के केबिन को 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील को पहली बार टाटा कर्व एसयूवी कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था और संभवतः ये कंपनी की आने वाली सभी नई कारों में मिलने वाला है। पंच के अलावा कंपनी नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ भी यही टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाने वाला है। इसके अलावा कई सारे फीचर्स मौजूदा पंच से लेकर नई पंच ईवी में दिए जाने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited