मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है Tata Altroz EV, भारत में जल्द लॉन्च की उम्मीद

Tata Motors बहुत जल्द भारत में नई Altroz EV लाने वाली है जिसे Auto Expo 2023 में शोकेस किया गया था।

Tata Altroz EV

ये कार दिखने में काफी खूबसूरत है और ऑटो एक्सपो में ज्यादातर लोगों का ध्यान इस इलेक्ट्रिक हैचबैक पर गया था।

मुख्य बातें
  • जल्द आने वाली है टाटा अल्ट्रोज ईवी
  • जोरदार लुक के साथ दमदार रेंज मिली
  • प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में होगी लॉन्च

Tata Altroz EV: टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही ऑटो एक्सपो 2023 में नई अल्ट्रोज ईवी शोकेस की थी जिसे जल्द ही देश में लॉन्च किया जाने वाला है। मार्केट में जहां सिट्रॉएन ई-सी3 और एमजी कॉमेट टाटा टिआगो ईवी को टक्कर देने आ चुकी हैं, वहीं अब टाटा जल्द ही प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार की एंट्री करने वाली है। ये कार दिखने में काफी खूबसूरत है और ऑटो एक्सपो में ज्यादातर लोगों का ध्यान इस इलेक्ट्रिक हैचबैक पर गया था। टाटा के अलावा महिंद्रा और ह्यून्दे भी कई इलेक्ट्रिक कारें भारत में जल्द लॉन्च करने वाली हैं।

ये भी पढ़ें : लो आ गया Tata Altroz iCNG का नया CNG अवतार, लुक के साथ मिला तगड़ा माइलेज

129 बीएचपी क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर

टाटा देश में अल्ट्रोज ईवी, पंच ईवी, हैरियर ईवी, सफारी ईवी, कर्व ईवी और अविन्या ईवी समश्-समय पर लॉन्च करेगी। इनमें से टाटा अल्ट्रोज ईवी और पंच ईवी को इसी साल भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है, कयास ये लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों के अलावा कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों को भी इसी साल लॉन्च किया जाने वाला है। इसके साथ संभवतः 30.2 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया जाएगा जो नैक्सॉन ईवी के साथ आता है, इसे 129 बीएचपी क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया गया है। रेंज की जानकारी कंपनी ऑटो एक्सपो में उपलब्ध करा सकती है।

सामान्य से कितनी अलग होगी ईवी

टाटा अल्ट्रोज के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में अल्ट्रोज ईवी को कई कॉस्मैटिक बदलाव मिलने वाले हैं, इनमें अलग किस्म की ग्रिल, अलग डिजाइन के अगले और पिछले बंपर, स्टार पैटर्न वाले एयरडैम, नए अलॉय व्हील्स और सभी जगह ब्लू एक्सेंट शामिल हैं। कार के केबिन में भी बदलाव का अनुमान है और यहां 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited