Tata Punch का CNG वेरिएंट भारत में लॉन्च को तैयार, मिलेगा डुअल टैंक सेटअप

Tata Motors ने ऑटो एक्सपो में Punch CNG शोकेस की थी और अब कंपनी इस कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि नई इस कार की बुकिंग अगले महीने यानी जून में शुरू की जा सकती है

मुख्य बातें
  • Tata Punch CNG लॉन्च को तैयार
  • जोरदार फीचर्स से लैस होगी SUV
  • कार को मिलेगी Electric Sunroof

Tata Punch CNG Spotted Testing: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट शोकेस किए थे और अब कंपनी अल्ट्रोज सीएनजी के बाद नई टाटा पंच सीएनजी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। पंच माइक्रो एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और ये टेस्ट मॉउल बिना किसी स्टिकर के देखा गया है। इससे साफ होता है कि कंपनी संभवतः जून या जुलाई 2023 में नई पंच सीएनजी की बिक्री शुरू कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई इस कार की बुकिंग अगले महीने यानी जून में शुरू की जा सकती है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Mahindra 5 दरवाजों वाली Thar को देगी इलेक्ट्रिक सनरूफ, बटन दबाते ही खुल जाएगा कांच

संबंधित खबरें

मिलेगा डुअल सीएनजी टैंक सेटअप

संबंधित खबरें
End Of Feed