TATA का नेशनल एक्सचेंज कार्निवल हुआ शुरू, ग्राहकों को मिलेंगे 60,000 रुपये तक फायदे

Tata Motors ने देश में National Exchange Carnival शुरू किया है जिसमें ग्राहकों को 4 से 15 फरवरी के बीच नई कार की खरीद पर 60,000 रुपये तक फायदा मिलेगा. कंपनी ने ग्राहकों को ये फायदा 12 दिन तक दिया है.

नेशनल एकसचेंज का्नि में कंपनी निं ार रीद पर 60,000 रुये तक ऑफ्स रह .

मुख्य बातें
  • टाटा मोटर्स ने पेश किया एक्सचेंज कार्निवल
  • 4 से 15 फरवरी तक मिलेगा बंपर डिस्काउंट
  • बिना झंझट पुरानी कार का होगा आंकलन
Tata National Exchange Carnival: टाटा कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कंपनी आपके लिए एक जोरदार ऑफर लेकर आई है. टाटा मोटर्स ने नेशनल एक्सचेंज कार्निवल की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत ग्राहकों को नजदीकी डीलरशिप नई कार की खरीद पर जोरदार डिस्काउंट देने वाली है. 12 दिन तक चलने वाले इस नेशनल एक्सचेंज कार्निवल में कंपनी चुनिंदा कार की खरीद पर 60,000 रुपये तक ऑफर्स दे रही है. बता दें कि 4 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक ग्राहक इस कार्निवल का फायदा देशभर की 250 टाटा डीलरशिप पर जाकर उठा सकते हैं.
संबंधित खबरें
मिनटों में पुरानी कार की कीमत आंकी जाएगी
संबंधित खबरें
नेशनल एक्सचेंज कार्निवल को लेकर बात करते हुए टाटा मोटर्स की सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर के वाइस प्रेसिडेंट राजन अंबा ने कहा, “टाटा मोटर्स में हम हमेशा ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से उन्हें बेहतरीन अनुभव देने के लिए तत्पर हैं. इस नेशनल एक्सचेंज कार्निवल के अंतर्गत हमारे प्री ओन्ड कार बिजनेस द्वारा बिना झंझट ग्राहकों की पुरानी कार का आंकलन किया जाएगा. मुझे विश्वास है कि कंपनी की इस पहल से ग्राहकों को अपनी टाटा कार अपग्रेड करने में बहुत आसानी होगी.”
संबंधित खबरें
End Of Feed