टाटा मोटर्स की नेट प्रॉफिट 74 % बढ़ा, आंकड़ा जान सोच में पड़ जाएंगे आप

Tata Motors Net Profit: पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में इसकी कुल आय बढ़कर 1,09,623 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में यह 1,03,597 करोड़ रुपये थी।

Tata Motors Net Profit

टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की सूचना दी।

मुख्य बातें
  • 74 प्रतिशत बढ़ा टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट
  • कुल आय बढ़कर 1,09,623 करोड़ रुपये
  • शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 5,566 करोड़

Tata Motors Net Profit: देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 5,566 करोड़ रुपये हो गया है। टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की सूचना दी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में इसकी कुल आय बढ़कर 1,09,623 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में यह 1,03,597 करोड़ रुपये थी।

टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ

आलोच्य अवधि में टाटा मोटर्स का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2,190 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 64 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 18,851 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में यह 16,132 करोड़ रुपये थी। हालांकि टाटा मोटर्स जल्द नई कर्व ईवी और कर्व आईसीई एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिससे बिक्री और भी बढ़ने की संभावना है।

7 अगस्त को लॉन्च होगी कर्व

टाटा मोटर्स 7 अगस्त को नई कर्व ईवी लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने इसका नया विज्ञापन पेश किया है जिसमें नई ईवी का केबिन सामने आ गया है। इसमें कार का ग्राउंड क्लीयरेंस, फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पूरी तरह डिडिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, डैशबोर्ड पर आर्टिफिशियल कार्बन फाइबर फिनिश और लाल एंबिएंट लाइटिंग जैसी जानकारी सामने आ गई है। इसके अलावा ए-पिलर पर लगे ट्वीटर्स, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, एडीएएस बटन, स्टीयरिंग व्हील पर इलुमिनेटेड लोगो, टच कंट्रोल एसी फंक्शन, इंजन स्टार्ट स्टॉप और क्रोम डोर हैंडल्स भी कई ईवी को मिले हैं।

लॉन्च से पहले जानें सब कुछ

टाटा कर्व के लॉन्च से पहले ही इसके लगभग सभी फीचर्स, इंजन, इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, रेंज और गियरबॉक्स की जानकारी सामने आ गई है। इसके साथ आर18 अलॉय व्हील्स, पिछली सीट्स पर टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6-वे अडजस्टेबल सीट्स, 500 लीटर का बूट स्पेस शामिल हैं। हाल में जानकारी मिली है कि टाटा कर्व को भारत एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए एसयूवी के साथ चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, ईपीबी के साथ ऑटो होल्ड, ईपीएस के साथ ड्राइवर ड्राउजीनेस अलर्ट दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited