Tata Motors ने Punch के प्रोडक्शन में रखा नया मील का पत्थर, सिर्फ इतने महीने में 2 लाख

Tata Motors ने Punch Micro SUV अक्टूबर 2021 में ही लॉन्च की है और तब से अब तक कंपनी ने 19 महीने में 2 लाख यूनिट का प्रोडक्शन कर लिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है जो काफी आकर्षक है।

Tata Punch Production Milestone

टाटा पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 9.50 लाख रुपये तक जाती है।

मुख्य बातें
  • टाटा मोटर्स का नया कारनामा
  • 19 महीने में बनाईं 2 लाख पंच
  • पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख

Tata Punch Production Milestone: टाटा पंच माइक्रो एसयूवी लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है और अब टाटा मोटर्स ने इसके प्रोडक्शन में मील का नया पत्थर रखा है। अक्टूबर 2021 में लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी ने पंच की 2 लाख यूनिट उत्पादन का आंकड़ा छू लिया है। टाटा पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल काजीरंगा वेरिएंट के लिए 9.50 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि सेफ्टी में भी ये माइक्रो एसयूवी जोरदार है और ग्लोबल एनकैप में इस कार को 5-स्टार रेटिंग सुरक्षा के लिए दी गई है।

लॉन्च के 10 महीने में 1 लाख

टाटा मोटर्स ने मार्केट में पंच माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने के 10 महीने में ही इसकी 1 लाख यूनिट का उत्पादन कर दिखाया था। इसके बाद अगले 5 महीने यानी जनवरी 2023 तक कंपनी ने इसकी अगली 50,000 यूनिट बना ली थीं। अब कंपनी ने महज 4 महीने में 50,000 यूनिट प्रोडक्शन करके 2 लाख का मुकाम हासिल कर लिया है। ये पूरी तरह पैसा वसूल कार है जो खूब बिक रही है, इसी को देखते हुए ह्यून्दे इंडिया भी जल्द पंच की टक्कर में नई एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है।

दमदार इंजन, पैसा वसूल फीचर्स

टाटा पंच के साथ 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 हॉर्सपावर और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से लैस है। फीचर्स पर नजर डालें तो पंच के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियरव्यू कैमारा, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स और 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited