Tata Motors ने Punch के प्रोडक्शन में रखा नया मील का पत्थर, सिर्फ इतने महीने में 2 लाख

Tata Motors ने Punch Micro SUV अक्टूबर 2021 में ही लॉन्च की है और तब से अब तक कंपनी ने 19 महीने में 2 लाख यूनिट का प्रोडक्शन कर लिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है जो काफी आकर्षक है।

टाटा पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 9.50 लाख रुपये तक जाती है

मुख्य बातें
  • टाटा मोटर्स का नया कारनामा
  • 19 महीने में बनाईं 2 लाख पंच
  • पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख

Tata Punch Production Milestone: टाटा पंच माइक्रो एसयूवी लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है और अब टाटा मोटर्स ने इसके प्रोडक्शन में मील का नया पत्थर रखा है। अक्टूबर 2021 में लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी ने पंच की 2 लाख यूनिट उत्पादन का आंकड़ा छू लिया है। टाटा पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल काजीरंगा वेरिएंट के लिए 9.50 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि सेफ्टी में भी ये माइक्रो एसयूवी जोरदार है और ग्लोबल एनकैप में इस कार को 5-स्टार रेटिंग सुरक्षा के लिए दी गई है।

संबंधित खबरें

लॉन्च के 10 महीने में 1 लाख

संबंधित खबरें

टाटा मोटर्स ने मार्केट में पंच माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने के 10 महीने में ही इसकी 1 लाख यूनिट का उत्पादन कर दिखाया था। इसके बाद अगले 5 महीने यानी जनवरी 2023 तक कंपनी ने इसकी अगली 50,000 यूनिट बना ली थीं। अब कंपनी ने महज 4 महीने में 50,000 यूनिट प्रोडक्शन करके 2 लाख का मुकाम हासिल कर लिया है। ये पूरी तरह पैसा वसूल कार है जो खूब बिक रही है, इसी को देखते हुए ह्यून्दे इंडिया भी जल्द पंच की टक्कर में नई एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है।

संबंधित खबरें
End Of Feed