महंगी होने के बावजूद 1 लाख लोगों की फैमिली SUV बन चुकी है Tata Harrier

Tata Motors ने 2019 की शुरुआत में Harrier SUV लॉन्च की थी और साढ़े चार साल से कम समय में कंपनी ने इसकी 1 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। जोरदार फीचर्स से लैस इस एसयूवी का लुक भी तगड़ा है।

हैरियर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 24.07 लाख रुपये तक जाती है

मुख्य बातें
  • टाटा हैरियर की 1 लाख यूनिट बिकी
  • कंपनी की दूसरी सबसे महंगी एसयूवी
  • हाइटेक फीचर्स और लुक भी जोरदार

Tata Harrier Sales Milestone: टाटा मोटर्स ने 2019 की शुरुआत में नई हैरियर एसयूवी भारत में लॉन्च की थी और अब कंपनी ने इसकी बिक्री में मील का बड़ा पत्थर रखा है। टाटा हैरियर की 1 लाख यूनिट कंपनी ने साढ़े चार साल के भीतर बेच ली हैं। ये कंपनी की दूसरी सबसे प्रीमियम एसयूवी है जिसकी जगह सफारी से नीचे आती है। जोरदार फीचर्स से लैस दमदार लुक वाली टाटा हैरियर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 24.07 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी बहुत जल्द हैरियर का 2023 मॉडल लॉन्च करने वाली है।

संबंधित खबरें

2023 मॉडल की बुकिंग जारी

संबंधित खबरें

टाटा मोटर्स ने मिड साइज एसयूवी मार्केट की बड़ी खिलाड़ी हैरियर के नए मॉडल की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. इस बार कंपनी 2023 हैरियर के साथ दमदार सेफ्टी फीचर्स देने वाली है जिनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडास और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं. टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में नई हैरियर एसयूवी को शोकेस किया था जिसकी सड़क पर दमदार मौजूदगी ग्राहकों को अपनी ओर खासा आकर्षित करती है.

संबंधित खबरें
End Of Feed