Tata Nexon EV खरीदना हुआ और भी सस्ता, कंपनी ने खोला डिस्काउंट का पिटारा

Tata Motors ने Nexon EV के 2023 मॉडल पर 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया है। इसके अलावा नैक्सॉन ईवी मैक्स पर कंपनी पहले से 2.80 लाख रुपये तक छूट दे रही है। इसका फायदा स्टॉक बाकी रहने तक उठाया जा सकता है।

1 लाख रुपये तक डिस्काउंट 2023 मॉडल पर दिया जा रहा है

मुख्य बातें
  • Nexon EV पर बंपर डिस्काउंट
  • 1 लाख रुपये तक मिल रहा फायदा
  • स्टॉक बाकी रहने तक मिलेगा लाभ

Tata Nexon EV Discounts: टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन ईवी पर जोरदार डिस्काउंट दिया है और ग्राहक अब इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 1 लाख रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। नैक्सॉन ईवी मैक्स पर कंपनी ने पहले से 2.80 लाख रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। बता दें कि 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट 2023 मॉडल पर दिया जा रहा है। फियरलेस एमआर, एंपावर्ड प्लस एलआर और एंपावर्ड एमआर वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिला है। फियरलेस प्लस एमआर, फियरलेस प्लसएस एमआर, फियरलेस प्लस एलआर वेरिएंट 65,000 रुपये की छूट पर बिक रहे हैं। फियरलेस एलआर वेरिएंट पर 85,000 रुपये तक फायदा मिला है, वहीं फियरलेस प्लस एस एलआर पर 1 लाख रुपये की छूट मिली है।

2023 टाटा नैक्सॉन ईवी को कई नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें सबसे आकर्षक दो बड़े साइज के स्क्रीन हैं। यहां 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म मिला है इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 10.25-इंच का है। स्टीयरिंग पर अब पैडल शिफ्टर मिला है, इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वायरलेस चार्जर, वॉइस कमांड फंक्शन, हाइट अडजस्टेबल और वेंटिलेटेड अगली सीट्स, एयर प्यूरिफायर और सबवूफर वाले जेबीएल साउंड सिस्टम के साथ सनरूफ दी गई है। पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कार के मुकाबले नई नैक्सॉन ईवी काफी अलग दिखती है। इसके अगले हिस्से में पूरे बोनट को घेरता एलईडी लाइटबार दिया गया है और कंपनी ने 7 रंगों में इसे उपलब्ध कराया है।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed