सस्ते में TATA कार खरीदने का आखरी मौका, अगले महीने से कंपनी बढ़ाएगी दाम!
Tata Motors ने दिसंबर 2022 में अपनी चुनिंदा कारों पर दमदार Offers दिए हैं जिनमें हैरियर, Safari, Tiago, Tigor और Altroz शामिल हैं. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जनवरी 2023 से टाटा अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली है.
इस महीने कंपनी ने अल्ट्रोज पर कुल 35,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं.
- टाटा मोटर्स दे रही जोरदार ऑफर्स
- 65,000 रुपये तक मिला डिस्काउंट
- दिसंबर 2022 में ही मिलेगा फायदा
Tata Cars December Offers: टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2022 में अपनी कारों पर 65,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं और इसी महीने नई टाटा कार की खरीद पर ग्राहक बड़ी बचत कर सकते हैं. कंपनी ने हैरियर, सफारी, टिआगो, टिगोर और अल्ट्रोज पर ये डिस्काउंट मुहैया कराए हैं. इनके अलावा टिआगो और टिगोर के सीएनजी वेरिएंट्स पर भी अच्छे ऑफर्स दिए गए हैं. तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि टाटा ने किस कार पर कितना डिस्काउंट दिया है. बता दें कि हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स जनवरी 2023 से अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली है.
टाटा हैरियर
टाटा हैरियर पर कंपनी ने दिसंबर 2022 में कुल 65,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं. इस फुल साइज एसयूवी के साथ क्रेयोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ये इंजन मैनुअल गियरबॉक्स में 16.35 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 14.6 किमी/लीटर माइलेज देता है.
संबंधित खबरें
टाटा सफारी
टाटा मोटर्स ने सफारी एसयूवी पर भी दिसंबर 2022 में 65,000 रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं. इस एसयूवी के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 एचपी ताकत जनरेट करता है और कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है.
टाटा टिआगो
फिलहाल कंपनी की सबसे सस्ती हैचबैक टाटा टिआगो पर कुल 40,000 रुपये तक ऑफर्स दिए गए हैं. ये किफायती कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 86 एचपी ताकत बनाता है और 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इसका सीएनजी वेरिएंट सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स में आता है जो 70 एचपी ताकत बनाता है.
टाटा टिगोर
टाटा मोटर्स की ये कॉम्पैक्ट सेडान दिसंबर 2022 में 35,000 रुपये तक डिस्काउंट के साथ बेची जा रही है. इसके साथ भी टिआगो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. भारतीय मार्केट में इसकी डिमांड मुकाबले के हिसाब से कुछ कम है जहां मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज शामिल हैं.
टाटा अल्ट्रोज
टाटा की ये प्रीमियम हैचबैक ग्राहकों के बीच काफी फेमस हो चुकी है और इस महीने कंपनी ने अल्ट्रोज पर कुल 35,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं. जहां कार का मैनुअल वेरिएंट 20,000 रुपये डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है, वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर कुल 30,000 रुपये लाभ मिला है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited