इस होली TATA की कारों पर मिल रहे जबरदस्त डिस्काउंट, लपक लें ये मौका

Tata Motors ने अपनी चुनिंदा कारों पर मार्च 2023 में जोरदार ऑफर्स मुहैया कराए हैं. कंपनी ने 65,000 रुपये तक के ये डिस्काउंट Tata Tiago, Tigor, Altroz, Harrier और Safari पर दिए हैं जिनका फायदा ग्राहक 31 मार्च तक उठा सकते हैं.

ग्राहकों को 31 मार्च तक ही इन ऑफर्स का फायदा मिलने वाला है.

मुख्य बातें
  • मार्च में टाटा कारों पर जोरदार ऑफर्स
  • 65,000 रुपये तक फायदा उठा सकते हैं
  • टिअगो, टिगोर, हैरियर, सफारी और अल्ट्रोज

Holi Discounts On Tata Cars: बीते कुछ महीनों में टाटा मोटर्स ने बिक्री के मामले में बड़ा इजाफा दर्ज किया है और इस बिक्री के इस आंकड़े और आगे ले जाने के लिए टाटा मोटर्स ने मार्च 2023 में अपनी कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं. 65,000 रुपये तक दिए गए ये ऑफर्स टाटा टिआगो, टिगोर, अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी पर दिए गए हैं. ग्राहकों को 31 मार्च तक ही इन ऑफर्स का फायदा मिलने वाला है. बता दें कि टाटा कंपनी ने हाल ही में अपने सभी पैसेंजर वाहनों की कीमत बढ़ाई है, ऐसे में अगर आप इसी महीने टाटा की नई कार खरीदते हैं तो आपको ये डील काफी सस्ती पड़ने वाली है.

संबंधित खबरें

टाटा हैरियर

संबंधित खबरें

टाटा ने हैरियर के 2023 मॉडल पर जहां 35,000 रुपये तक लाभ दिया है वहीं एसयूवी के 2022 मॉडल पर 65,000 रुपये तक फायदा दिया गया है. इसके अंतर्गत कंपनी ने 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. 2022 मॉडल पर ये डिस्काउंट बढ़कर 65,000 रुपये हो जाता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed