Tata Tiago खरीदने वाले हैं तो आपके काम की खबर, कंपनी ने रही दमदार डिस्काउंट
Tata Tiago February Offers: Tata Motors ने Tiago और Tiago CNG पर February 2024 में दमदार Discount दिया है। इसी महीने कार खरीदने पर ग्राहकों को 75,000 रुपये तक फायदा मिलेगा, इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है।
इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं।
मुख्य बातें
- टाटा टिआगो पर मिला बड़ा डिस्काउंट
- 75,000 रुपये तक कर सकते हैं बचत
- फरवरी 2024 में ग्राहकों को मिलेगा लाभ
Tata Tiago Discount: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती कार टिआगो हैचबैक पर दमदार डिस्काउंट दिया है। फरवरी 2024 में कंपनी ने इस किफायती कार पर 75,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। इसी महीने टाटा टिआगो की खरीद पर ग्राहकों को 40,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके अलावा टिआगो सीएनजी पर भी 75,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं, इनमें 60,000 रुपये नकद छूट और 15,000 का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
तीनों फॉर्मेट में हिट है टाटा टिआगो
टाटा टिआगो के पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों पावरट्रेन मार्केट में खूब पसंद की जा रही हैं। कार के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल में 1.2-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, ये इंजन 84 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिए हैं। सीएनजी मॉडल के साथ सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो सीएनजी मोड में इंजन की ताकत घटकर 72 बीएचपी और 95 एनएम पीक टॉर्क रह जाती है।
ये भी पढ़ें : इस SUV को खरीदने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे ग्राहक, चंद दिनों में वेटिंग पहुंची 7 महीने
सिंगल चार्ज 315 किमी तक रेंज
टाटा टिआगो ईवी की बात करें तो ये दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। छोटे बैटरी पैक में 19.2 किलोवाट-आर ताकत मिलती है जो इसे 250 किमी रेंज देती है, वहीं दमदार बैटरी पैक 24 किलोवाट-आर का है जिसके सिंगल चार्ज में 315 किमी तक चलने का दावा किया जा रहा है। छोटा बैटरी पैक 45 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर वाला है जो 110 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं दमदार बैटरी पैक 55 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 114 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited