मार्च 2024 में उठा लें नई TATA Car, 85,000 रुपये तक बचत करने का सुनहरा मौका

Tata Cars Discount In March 2024: Tata Motors ने अपनी सभी कारों पर मार्च 2024 में बंपर डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने इसी महीने कार खरीदने वाले ग्राहकों को ललचाने के लिए 85,000 रुपये तक बचल का मौका दिया है। इसमें कन्ज्यूमर ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।

ज्यादा फायदा ग्राहकों को 2023 मॉडल की खरीद पर मुहैया कराया गया है

मुख्य बातें
  • टाटा कारों पर मार्च 2024 में डिस्काउंट
  • 85,000 रुपये तक बचत कर सकते हैं
  • सभी कारों पर मिला अलग डिस्काउंट

Tata Cars Discount In March 2024: टाटा मोटर्स ने मार्च 2024 में अपनी कारों पर 85,000 रुपये तक दमदार डिस्काउंट दिए हैं। कंपनी ने 2023 मॉडल और 2024 मॉडल दोनों पर ये ऑफर्स दिए हैं, हालांकि ज्यादा फायदा ग्राहकों को 2023 मॉडल की खरीद पर मुहैया कराया गया है। पिछले साल उत्पादन वाली टाटा टिआगो के मैनुअल वेरिएंट पर 45,000 रुपये की छूट दी गई है, वहीं एएमटी वेरिएंट 35,000 रुपये लाभ के साथ खरीदा जा सकता है। 2023 मॉडल टिआगो सीएनजी पर भी 50,000 रुपये तक बचा सकते हैं। टिगोर के 2023 पर ग्राहक मार्च में 65,000 रुपये तक बचत कर सकते हैं, वहीं 2024 मॉडल पर ये ऑफर 30,000 रुपये तक बचा सकते हैं।

नैक्सॉन हैरियर सफारी

टाटा अल्ट्रोज के 2023 मॉडल पर 50,000 रुपये तक फायदा मिल रहा है। 2024 मॉडल पर ग्राहक 25,000 रुपये तक बचा सकते हैं। नैक्सॉन की बात करें तो इसके 2023 मॉडल पर 20 से 40 हजार रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। हैरियर के पुराने मॉडल पर जहां ग्राहकों को 75,000 रुपये तक फायदा मिल रहा है, वहीं इसके 2024 मॉडल पर आप 40,000 रुपये तक बचत कर सकते हैं। अंत में सफारी की बात करें तो इस एसयूवी के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 85,000 रुपये तक फायदा मिल रही है, वहीं 2024 मॉडल पर आपको 40,000 रुपये तक बचत का मौका मिलेगा।

End Of Feed