Tata Harrier और Safari पर धाकड़ डिस्काउंट, हाथ से जाने ना दें ये सुनहरा मौका
Tata Harrier And Safari Discount: टाटा मोटर्स ने हैरियर और सफारी एसयूवी पर 2.75 लाख रुपये तक डिस्काउंट नवंबर 2024 के लिए दिया है। बता दें कि 2023 मॉडल को 2.75 लाख तक डिस्काउंट दिया गया है, वहीं इसके 2024 मॉडल पर सिर्फ 25,000 रुपये की छूट मिलेगी।
कंपनी ने इसपर 2.75 लाख रुपये तक डिस्काउंट नवंबर 2024 के लिए दिया है।
- टाटा हैरियर और सफारी पर डिस्काउंट
- 2.75 लाख रुपये तक बचत कर पाएंगे
- नवंबर 2024 में कंपनी ने दिया ऑफर
Tata Harrier And Safari Discount: टाटा मोटर्स ने हाल ही में खामोशी से हैरियर और सफारी को दो नए रंगों और एडीएएस फीचर्स से अपडेट किया है। अब कंपनी ने इसपर 2.75 लाख रुपये तक डिस्काउंट नवंबर 2024 के लिए दिया है। बता दें कि 2023 मॉडल को 2.75 लाख तक डिस्काउंट दिया गया है, वहीं इसके 2024 मॉडल पर सिर्फ 25,000 रुपये की छूट मिलेगी। इन दोनों एसयूवी के साथ कंपनी ने अब लेन कीप असिस्ट और लेन सेंटरिंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। सफारी और हैरियर के वो ग्राहक जिनके पास एडवेंचर प्लस ए, फियरलेस प्लस और अकंपलिश्ड प्लस वेरिएंट है, वो नजदीकी टाटा डीलरशिप पर जाकर अपनी एसयूवी अपडेट करा सकते हैं।
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली
सितंबर 2024 में ही भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में हैरियर और टाटा सफारी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इन दोनों एसयूवी का पहले भी क्रैश टेस्ट हो चुका है और ग्लोबल एनकैप ने इन्हें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी जो सबसे अच्छी सुरक्षा रेटिंग होती है। टाटा हैरियर और सफारी दोनों की बिल्ड क्वालिटी जोरदार है और इन गाड़ियों को 32 में से 30.08 अंक वयस्कों की सुरक्षा के लिए मिले हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से इन दोनों एसयूवी को 44.54 नंबर मिले हैं जिससे 5-स्टार रेटिंग में चार-चांद लग गए हैं।
कितनी बदली डिजाइन
नई टाटा सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट को नया लुक दिया गया है जो इन दोनों को देखते ही साफ हो जाता है। इन दोनों के साथ नई पेरामेट्रिक ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और कलेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई हैं। इन दोनों से ही इनका रोड प्रेजेंस पूरी तरह बदल गया है। इन दोनों के साथ कंपनी ने दोबारा डिजाइन किए हुए अलॉय व्हील्स लगाए हैं जिनसे ये और भी आकर्षक हो गई हैं। हालांकि रूपरेखा पर ध्यान दें तो ये पुराने मॉडल जैसी ही नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें : बढ़ गया Tata Curvv SUV का वेटिंग पीरियड, जानें अब कितना करना होगा इंतजार
हर जगह एलईडी लाइट
2023 टाटा सफारी के अगले हिस्से में नई ग्रिल मिली है जो ब्रोन्ज फिनिश में आई है। इसके दोनों हेडलैंप्स को जोड़ता एक एलईडी बार दिया गया है जो वेलकम फंक्शन का काम करता है। अगले बंपर पर एलईडी हेडलैंप्स ने जगह बनाई है और एसयूवी का चेहरा दिखने में बहुत आकर्षक हो गया है। पिछले हिस्से में भी कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स देखने को मिले हैं जो सिक्वेंशियल फंक्शन वाले हैं। इसके अलावा रियर वाइपर के साथ वॉशर और पिछले टेलगेट को पूरी तरह घेरता एलईडी स्ट्राइप भी एसयूवी को दिया गया है।
फीचर्स और इंजन धांस
नई सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नया इंटरफेस, एंबिएंट लाइटिंग और दो स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों को फिर से पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड अगली सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरिफायर और एडीएएस हैं। एसयूवी को 2.0-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 168 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Honda Activa Electric की इलेक्ट्रिक मोटर का टीजर जारी, 27 नवंबर को पेश होगी EV
MG ने ओलंपिक में पदक जीतने वालों को दी Windsor EV, जानें किन्हें मिली ये कार
2025 Renault Duster को मिलेंगे ADAS फीचर्स, दिखने में जबरदस्त है SUV
Royal Enfield Goan Classic 350 भारत में लॉन्च को तैयार, जानें कितनी अलग है बाइक
Tata ने खामोशी से अपडेट की Harrier और Safari, ADAS फीचर्स के साथ मिले नए रंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited