Tata Nexon SUV पर मिल रहा जोरदार डिस्काउंट, मोटी रकम बचा सकते हैं ग्राहक
Tata Nexon Bumper Discount: टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर नैक्सॉन एसयूवी पर लिमिटेड टाइम ऑफर दिया है। कंपनी ने नैक्सॉन के टॉप मॉडल पर ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक सेविंग का मौका दिया है। बता दें कि कंपनी 7 अगस्त को नई नैक्सॉन आईसीएनजी भारत में लॉन्च करने वाली है।
फीयरलेस मैनुअल पर ग्राहक 1 लाख रुपये तक सेविंग कर सकते हैं।
- टाटा नैक्सॉन पर बंपर डिस्काउंट
- टॉप मॉडल पर 1 लाख तक छूट
- टाटा का लिमिटेड टाइम ऑफर
Tata Nexon Bumper Discount: टाटा मोटर्स ने हाल में अपनी पॉपुलर एसयूवी नैक्सॉन की 20 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार किया है। अब कंपनी ने अपनी सभी एसयूवी पर जोरदार डिस्काउंट उपलब्ध कराए हैं, इस लिस्ट में सबसे पॉपुलर नैक्सॉन एसयूवी है। ये कार स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फीयरलेस में पेश की गई है जिसके टॉप मॉडल फीयरलेस पर ग्राहकों को लिमिटेड टाइम ऑफर्स मिल रहे हैं। कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत में 60,000 रुपये तक कटौती की है, वहीं फीयरलेस मैनुअल पर ग्राहक 1 लाख रुपये तक सेविंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी नजदीकी टाटा ऑथराइज्ड डीलरशिप पर संपर्क करना होगा।
जल्द आ रही नैक्सॉन सीएनजी
टाटा मोटर्स लगातार भारतीय मार्केट में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है और इन्हीं नई कारों के साथ त्योहारों के सीजन में धूम मचाएगी। 7 अगस्त को टाटा कर्व एसयूवी भारत में लॉन्च होने वाली है, वहीं सितंबर में नैक्सॉन का सीएनजी वेरिएंट भारत में लॉन्च किया जाएगा। नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट एसयूवी पर सीएनजी वेरिएंट आधारित है। ये एसयूवी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही दिखती है, लेकिन इसमें सीएनजी फिटमेंट के लिए इंजन में जरूरी बदलाव किए गए हैं। लॉन्च होने के बाद नैक्सॉन भारत की पहली एसयूवी बन जाएगी जो पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, ईवी, मैनुअल, एएमटी और डीसीटी वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें : डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई Hyundai Exter CNG Duo, भर-भर के मिलेगी बूट स्पेस
डुअल सिलेंडर सीएनजी सेटअप
टाटा नैक्सॉन सीएनजी के साथ भारत का पहला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो सीएनजी से चलता है। इसके अलावा नई कार को बहुत से नए फीचर्स भी दिए गए हैं। टाटा ने नई नैक्सॉन आईसीएनजी के साथ हालिया कारों की तर्ज पर डुअल-सिलेंडर सीएनजी सेटअप दिया है जिसकी क्षमता कुल 60 लीटर है। यानी आप एक बार एसयूवी को फुल टैंक कराने पर लंबी दूरी तय कर सकेंगे। इसके अलावा सीएनजी कारों की सबसे बड़ी समस्या यानी बूट स्पेस ना मिलने का भी यहां हल निकल आया है। एसयूवी के साथ 230 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे
टाटा नैक्सॉन आईसीएनजी के साथ दमदार बूट स्पेस के अलावा सिंगल अडवांस्ड ईसीयू, सीएनजी फंक्शन का डायरेक्ट स्टार्ट, दोनों फ्यूल्स के बीच ऑटो स्विच और एनजीवी1 यूनीवर्सल टाइप नोज की मदद से तेजी से सीएनजी भरने जैसी सर्विस मिलेंगी। टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में और भी कई गाड़ियां शोकेस ही हैं जिनमें बिल्कुल नई टाटा कर्व एसयूवी और हैरियर ईवी शामिल हैं। कंपनी कई अन्य कारें भी इसी मोबिलिटी शो में पेश करने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
सिंगल चार्ज में दिल्ली से लखनऊ पहुंचाएगी नई Hyundai Creta EV, जानें कब लॉन्च होगी
40 साल बाद ऐसा क्या हुआ, जो Maruti Suzuki को पछाड़ TATA की कार बनी बेस्ट सेलर
नवंबर 2024 में बिकीं इस SUV की सिर्फ 47 यूनिट, अब कंपनी ने बढ़ा दी Basalt की कीमत
TATA ने तोड़ा Maruti Suzuki का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ये कार बनी 2024 की बेस्ट सेलर
होंडा टू-व्हीलर्स के लिए जोरदार रहा 2024, अब तक देश में बिक चुके 6 करोड़ से ज्यादा वाहन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited