TATA ने त्योहारों से पहले ही कारों पर दिए बंपर डिस्काउंट, जानें कितनी छूट मिली

Tata Motors ने सितंबर 2023 में अपनी लगभग सभी कारों पर 85,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं। टाटा टिआगो सीएनजी, टिगोर सीएनजी, अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी जैसी कारों पर बंपर फायदा ग्राहकों को मिल रहा है।

सी हीने ार रीद ्राहकों 85,000 रुपये िस्काउंट िलेगा।

मुख्य बातें
  • सितंबर 2023 में टाटा के बंपर ऑफर्स
  • लगभग सभी कारों पर जोरदार छूट
  • 85,000 रुपये तक ग्राहकों को लाभ

Tata Cars Offers September 2023: टाटा मोटर्स ने त्योहारों के सीजन से पहले ही अपनी कारों पर जोरदार डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपनी ज्यादातर कारों पर सितंबर 2023 में तगड़ी छूट दी है और इसी महीने नई कार की खरीद पर ग्राहकों को 85,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा। यहां टाटा टिआगो सीएनजी, टिगोर सीएनजी, अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी जैसी कारों पर बंपर फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं किस कार की खरीद पर आप कितना पैसा बचा सकते हैं।

टाटा टिआगो सीएनजी

टाटा मोटर्स ने टिगोर सीएनजी पर 50,000 रुपये से ज्यादा लाभ दिया है जिनमें 30,000 रुपये कन्ज्यूमर स्कीम के और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है

टाटा टिगोर सीएनजी

टिगोर सीएनजी पर भी टाटा ने 50,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है। इसमें 30,000 रुपये कन्ज्यूमर स्कीम के और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

End Of Feed