Tata Punch EV पर मिला बहुत बड़ा डिस्काउंट, 31 अक्टूबर से पहले लपक लें ये मौका

TATA Punch EV Bumper Discount: टाटा मोटर्स ने त्योहारी डिस्काउंट की शुरुआत कर दी है, कंपनी ने पंच ईवी पर 1.20 लाख रुपये तक छूट दी है। ग्राहक 31 अक्टूबर 2024 तक इस धमाकेदार छूट का फायदा उठा सकते हैं। पंच ईवी के अलावा कंपनी ने और भी इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं।

टाटा पंच ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है

मुख्य बातें
  • टाटा पंच ईवी पर मिला बंपर डिस्काउंट
  • 1.20 लाख रुपये तक मिली त्योहारी छूट
  • 31 अक्टूबर 2024 तक ग्राहकों को लाभ

TATA Punch EV Bumper Discount: देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है और यही सीजन है जब भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा गाड़ियां खरीदी जाती हैं। इसका दौरान खरीद का फायदा कंपनी के साथ-साथ ग्राहकों को भी हो सके इसके लिए कंपनियां अपनी कारों पर धमाकेदार डिस्काउंट देती हैं। टाटा मोटर्स ने भी इसी राह में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने भारत में पॉपुलर पंच के इलेक्ट्रिक अवतार पर जोरदार डिस्काउंट दिया है। टाटा पंच ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है और इसपर कंपनी ने 31 अक्टूबर 2024 तक कुल 1.20 लाख रुपये तक छूट दी है।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

टाटा पंच ईवी के साथ दो बैटरी पैक मिले हैं जिनमें पहला 25 किलोवाट-आर क्षमता वाला है, ये सिंगल चार्ज में 315 किमी तक चलाई जा सकमी है। दूसरे नंबर पर 35 किलोवाट-आर बैटरी पैक आता है जो फुल चार्ज में 421 किमी तक रेंज देता है। यहां 3.3 किलोवाट वॉल बॉक्स चार्जर और 7.2 किलोवाट फास्ट चार्जर के विकल्प मिले हैं। पंच ईवी 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करती है, इसकी मदद से ईवी को 10-80 प्रतिशत तक सिर्फ 56 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

End Of Feed