Tata Punch EV पर मिला बहुत बड़ा डिस्काउंट, 31 अक्टूबर से पहले लपक लें ये मौका
TATA Punch EV Bumper Discount: टाटा मोटर्स ने त्योहारी डिस्काउंट की शुरुआत कर दी है, कंपनी ने पंच ईवी पर 1.20 लाख रुपये तक छूट दी है। ग्राहक 31 अक्टूबर 2024 तक इस धमाकेदार छूट का फायदा उठा सकते हैं। पंच ईवी के अलावा कंपनी ने और भी इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं।
टाटा पंच ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है।
मुख्य बातें
- टाटा पंच ईवी पर मिला बंपर डिस्काउंट
- 1.20 लाख रुपये तक मिली त्योहारी छूट
- 31 अक्टूबर 2024 तक ग्राहकों को लाभ
TATA Punch EV Bumper Discount: देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है और यही सीजन है जब भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा गाड़ियां खरीदी जाती हैं। इसका दौरान खरीद का फायदा कंपनी के साथ-साथ ग्राहकों को भी हो सके इसके लिए कंपनियां अपनी कारों पर धमाकेदार डिस्काउंट देती हैं। टाटा मोटर्स ने भी इसी राह में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने भारत में पॉपुलर पंच के इलेक्ट्रिक अवतार पर जोरदार डिस्काउंट दिया है। टाटा पंच ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है और इसपर कंपनी ने 31 अक्टूबर 2024 तक कुल 1.20 लाख रुपये तक छूट दी है।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी
टाटा पंच ईवी के साथ दो बैटरी पैक मिले हैं जिनमें पहला 25 किलोवाट-आर क्षमता वाला है, ये सिंगल चार्ज में 315 किमी तक चलाई जा सकमी है। दूसरे नंबर पर 35 किलोवाट-आर बैटरी पैक आता है जो फुल चार्ज में 421 किमी तक रेंज देता है। यहां 3.3 किलोवाट वॉल बॉक्स चार्जर और 7.2 किलोवाट फास्ट चार्जर के विकल्प मिले हैं। पंच ईवी 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करती है, इसकी मदद से ईवी को 10-80 प्रतिशत तक सिर्फ 56 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
ताकत के मामले में फुर्तीली
टाटा मोटर्स ने पंच को इलेक्ट्रिक अवतार दिया है, लेकिन रफ्तार से कोई समझौता नहीं किया गया है। कार का बैटरी पैक 122 एचपी ताकत और 190 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, रेगुलर ईंधन वेरिएंट में ये ताकत घटकर 82 एचपी और 114 एनएम पीक टॉर्क रह जाती है। यानी इलेक्ट्रिक पंच ताकत के मामले में पेट्रोल मॉडल से ज्यादा दमदार है। 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे 10 सेकंड से भी कम समय लगता है, पेट्रोल वेरिएंट ये स्पीड 13.5 सेकंड में पकड़ पाता है। इसके अलावा इंजन के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार में पलक झपकते ही सारा टॉर्क मोटर को मिलने लगता है।
सेफ्टी और फीचर्स में तगड़ी
नई टाटा पंच ईवी के साथ आपको सामान्य पंच से मिलता-जुलता केबिन मिलेगा, लेकिन कुछ नए फीचर्स के साथ मिले हैं और गियर नॉब गायब हो गया है। यहां नई डैशबोर्ड डिजाइन के साथ 10.25-इंच के दो स्क्रीन दिए गए हैं, इनमें से पहला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है। पंच ईवी के सस्ते वेरिएंट छोटे 7-इंच के डिस्प्ले से लैस होंगे। फीचर्स की बात करें तो वेंटिलेटेड अगली सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वायरलेस फोन चार्जर, सनरूफ, केबिन एयर प्यूरीफायर मिले हैं। सेफ्टी फीचर्स में 6 ययरबैग्स, एबीएस के साथ ईएससी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited