TATA कारों पर मिल रहा बंपर फेस्टिव डिस्काउंट, 2 लाख रुपये से भी ज्यादा होगी बचत

Huge Festive Discount On Tata Cars: टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीजन शुरू होते ही अपनी कारों पर जोरदार डिस्काउंट मुहैया कराए हैं। कंपनी ने फेस्टिवल ऑफ कार्स नाम दिया है। कंपनी ने अपनी कारों पर 2.05 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं जो बहुत आकर्षक हैं। 31 अक्टूबर 2024 तक ग्राहकों को इन ऑफर्स का फायदा मिलने वाला है।

31 अक्टबर 2024 ्रहकों ऑफर का ायदा मिलने वाला है

मुख्य बातें
  • टाटा कारों पर मिला जोरदार डिस्काउंट
  • 2.05 लाख रुपये तक हो जाएगी सेविंग
  • त्योहारी ऑफर्स से हुई ग्राहकों की मौज

Huge Festive Discount On Tata Cars: भारतीय मार्केट में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और इसी दौरान सबसे ज्यादा कारें खरीदी जाती हैं। वाहन निर्माता भी इस फेस्टिव सीजन में खुदका और ग्राहकों का फायदा कराने के लिए जोरदार डिस्काउंट लेकर आते हैं। टाटा मोटर्स ने अपनी कारों पर त्योहारी ऑफर्स देने शुरू कर दिए हैं जिसे कंपनी ने फेस्टिवल ऑफ कार्स नाम दिया है। कंपनी ने अपनी कारों पर 2.05 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं जो बहुत आकर्षक हैं। 31 अक्टूबर 2024 तक ग्राहकों को इन ऑफर्स का फायदा मिलने वाला है।

किन कारों पर मिले डिस्काउंट

टाटा मोटर्स ने ऑफर्स की इस लिस्ट में टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, नैक्सॉन, हैरियर और सफारी को शामिल किया है। हालांकि कंपनी ने अपनी 2 सबसे ज्यादा बिक रही कारों - टाटा पंच और हालिया लॉन्च कर्व पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया है। ध्यान रहे कि ये ऑफर्स मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करते हैं। इसके अलावा आप डीलरशिप लेवल पर भी बात करके अलग से कुछ डिस्काउंट ले सकते हैं।

End Of Feed