Tata Safari और Harrier पर बंपर डिस्काउंट, इसी महीने खरीद पर होगी तगड़ी सेविंग

Tata Safari And Harrier Discount: टाटा मोटर्स ने अगस्त 2024 में हैरियर और सफारी पर दमदार डिस्काउंट दिया है। जो भी ग्राहक टाटा सफारी का 2023 मॉडल चुनते हैं उन्हें 1.65 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। सफारी और हैरियर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 16.19 लाख और 14.99 लाख रुपये है।

टाटा ने इन दोनों कारों के 2023 मॉडल पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया है

मुख्य बातें
  • टाटा सफारी और हैरियर पर डिस्काउंट
  • 2023 मॉडल एसयूवी पर मिल रही छूट
  • 1.65 लाख रुपये तक कर पाएंगे सेविंग

Tata Safari And Harrier Discount: टाटा मोटर्स ने जुलाई 2024 में हैरियर और सफारी एसयूवी पर किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल के तहत दमदार डिस्काउंट दिए थे। अब कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों पर अगस्त 2024 में भी जोरदार डिस्काउंट दिए हैं। टाटा ने इन दोनों कारों के 2023 मॉडल पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया है। जो भी ग्राहक टाटा सफारी का 2023 मॉडल चुनते हैं उन्हें 1.65 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। 2023 मॉडल टाटा हैरियर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको 1.45 लाख रुपये तक छूट मिलेगी। भारत में सफारी और हैरियर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 16.19 लाख और 14.99 लाख रुपये है।

जल्द आ रही नई कर्व ईवी

टाटा मोटर्स बहुत जल्द मार्केट में अपनी बिल्कुल नई एसयूवी कर्व लॉन्च करने वाली है जिसका पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्जन उपलब्ध होगा। कंपनी ने हाल में इलेक्ट्रिक कर्व का टीजर भी जारी कर दिया है जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे कर्व आईसीई के साथ ही मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। टाटा कर्व ईवी का स्टाइल और डिजाइन शोकेस की हुई गाड़ी जैसा ही है, हालांकि इसे इलेक्ट्रिक दिखाने के लिए ब्लू हाइलाइट्स मिल सकते हैं। नैक्सॉन ईवी की तर्ज पर कर्व ईसी भी दो वेरिएंट - एमआर और एलआर में पेश की जा सकती है जिनका मतलब मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज है।

End Of Feed