Tata Harrier और Safari पर बहुत बड़ा डिस्काउंट, मिलने लगे स्टॉक क्लीयरेंस Offers

Tata Harrier And Safari Discount: टाटा मोटर्स ने 2023 मॉडल हैरियर और सफारी पर 3.70 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया है। बता दें कि 2023 मॉडल को 3.70 लाख तक डिस्काउंट दिया गया है, वहीं इसके 2024 मॉडल पर सिर्फ 45,000 रुपये की छूट मिलेगी। कंपनी ने हाल में इने दोनों एसयूवी को अपडेट किया है।

2023 मॉडल को 3.70 लाख तक डिस्काउंट दिया गया है, वहीं इसके 2024 मॉडल पर 45,000 रुपये की छूट मिलेगी

मुख्य बातें
  • हैरियर और सफारी पर बंपर छूट
  • Stock Clearance Offers मिले
  • 3.70 लाख रुपये तक बचा पाएंगे

Tata Harrier And Safari Discount: टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले ही हैरियर और सफारी को दो नए रंगों और एडीएएस फीचर्स से अपडेट किया है। अब कंपनी ने इसपर 3.70 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया है। बता दें कि 2023 मॉडल को 3.70 लाख तक डिस्काउंट दिया गया है, वहीं इसके 2024 मॉडल पर सिर्फ 45,000 रुपये की छूट मिलेगी। इन दोनों एसयूवी के साथ कंपनी ने अब लेन कीप असिस्ट और लेन सेंटरिंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। सफारी और हैरियर के वो ग्राहक जिनके पास एडवेंचर प्लस ए, फियरलेस प्लस और अकंपलिश्ड प्लस वेरिएंट है, वो नजदीकी टाटा डीलरशिप पर जाकर अपनी एसयूवी अपडेट करा सकते हैं।

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली

सितंबर 2024 में ही भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में हैरियर और टाटा सफारी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इन दोनों एसयूवी का पहले भी क्रैश टेस्ट हो चुका है और ग्लोबल एनकैप ने इन्हें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी जो सबसे अच्छी सुरक्षा रेटिंग होती है। टाटा हैरियर और सफारी दोनों की बिल्ड क्वालिटी जोरदार है और इन गाड़ियों को 32 में से 30.08 अंक वयस्कों की सुरक्षा के लिए मिले हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से इन दोनों एसयूवी को 44.54 नंबर मिले हैं जिससे 5-स्टार रेटिंग में चार-चांद लग गए हैं।

कितनी बदली डिजाइन

नई टाटा सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट को नया लुक दिया गया है जो इन दोनों को देखते ही साफ हो जाता है। इन दोनों के साथ नई पेरामेट्रिक ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और कलेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई हैं। इन दोनों से ही इनका रोड प्रेजेंस पूरी तरह बदल गया है। इन दोनों के साथ कंपनी ने दोबारा डिजाइन किए हुए अलॉय व्हील्स लगाए हैं जिनसे ये और भी आकर्षक हो गई हैं। हालांकि रूपरेखा पर ध्यान दें तो ये पुराने मॉडल जैसी ही नजर आ रही है।

End Of Feed