Rolls Royce से कहीं कम नहीं दिख रही TATA की ये नई कार, नया Jaguar लोगो पेश
Jaguar Type 00 Concept Showcased: जगुआर ने नए लोगो और ब्रांड आइडेंटिटी के साथ अपनी पहली कार शोकेस की है। इसका नाम टाइप 00 है और दिखने में ये रोल्स रॉयस से कम नहीं है। दिक्षण फ्लोरिडा के मायामी में इस नए डिजाइन विजन कॉन्सेप्ट से पर्दा हटाया गया है। जगुआर ने नई ब्रांड आइडेंटिटी और लोगो के साथ कार का कॉन्सेप्ट शोकेस किया है।
इसका नाम टाइप 00 है और दिखने में ये रोल्स रॉयस से कम नहीं है।
मुख्य बातें
- जगुआर टाइप 00 कॉन्सेप्ट हुआ शोकेस
- लुक में रोल्स रॉयस जैसी इलेक्ट्रिक कार
- सिंगल चार्ज में चलेगी 770 किमी तक
Jaguar Type 00 Concept Showcased: टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाले पॉपुलर कार ब्रांड जगुआर ने हाल में नई पहचान और नया लोगो पेश किया है। अब कंपनी ने इसी नए लोगो और ब्रांड आइडेंटिटी के साथ अपनी पहली कार शोकेस की है। इसका नाम टाइप 00 है और दिखने में ये रोल्स रॉयस से कम नहीं है। दिक्षण फ्लोरिडा के मायामी में इस नए डिजाइन विजन कॉन्सेप्ट से पर्दा हटाया गया है। जगुआर ने नई ब्रांड आइडेंटिटी और लोगो के साथ पहली कार का कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया है। टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली जगुआर ने इस कॉन्सेप्ट को टाइप 00 नाम दिया है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। इसे बहुत फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है जो बहुत कुछ रोल्स रॉयस जैसा है।
दिखने में रोल्स रॉयस जैसी
शानदार स्टाइल और डिजाइन पर तैयार टाइप 00 कॉन्सेप्ट को लंबा बोनट, फास्टबैक प्रोफाइल और झुकती हुई रूफलाइन दी गई है। यहां 23 इंच के पैटर्न अलॉय व्हील्स, फ्लश बॉडी पैनल्स, बिना ग्लास वाला रियर टेलगेट, तराशी हुई पैनोरमिक सनरूफ और ऐसे बहुत सारे फीचर्स कार को मिले हैं। जगुआर की ये कॉन्सेप्ट कार मायामी पिंक और लंदन ब्लू कलर्स में पेश की गई है। इसकी डिजाइन लैंग्वेज काफी आकर्षक है जिसे भविष्य में आने वाली कारों का ध्यान रख तैयार किया गया है। इसी पर आधारित कार का प्रोडक्शन आने वाले समय में शुरू होगा और इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
770 किमी तक मिलेगी रेंज
जगुआर इस कॉन्सेप्ट मॉडल पर तेजी से काम कर रही है और इससे मिलता-जुलता प्रोडक्शन मॉडल भी जल्द आपको दिखाई देगा। कंपनी इसे 4 दरवाजों वाली तेजी रफ्तार जीटी बनाने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआती में इसकी बिक्री शुरू हो सकती है। जगुआर ने इस कॉन्सेप्ट कार के केबिन को बिना ताम-झाम के तैयार किया है। यहां पूरे केबिन में हाथ से ब्रास लाइन्स लगाई गई हैं, वहीं इसके साथ हाइटेक फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इसे सिंगल चार्ज में 770 किमी तक चलाया जा सकता है और ब्रांड का कहना है कि सिर्फ 15 मिनट में ये 321 किमी के लिए चार्ज हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited