मुकाबले का बढ़ा टेंशन, मार्केट में आग लगाने आ रही 2024 Tata Nexon SUV

Tata Motors जल्द मार्केट में New Generation Nexon Compact SUV लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. मौजूदा मॉडल के मुकाबले New Nexon पूरी तरह अलग है और दिखने में ये बिल्कुल बदल गई है.

2024 नैक्सॉन मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग है

मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन का नया मॉडल दिखा
  • पूरी तरह बदली नई जनरेशन SUV
  • धाकड़ लुक के साथ हाइटेक फीचर्स

2024 Tata Nexon Spotted Testing: टाटा मोटर्स बीते कुछ महीने से नई जनरेशन नैक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है. नई टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे साफ होता है कि कंपनी इसे जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है. इसे बिल्कुल नई डिजाइन और स्टाइल के साथ मार्केट में लाया जा रहा है और इसी साल दिवाली तक टाटा मोटर्स इसे पेश कर सकती है. 2024 नैक्सॉनी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग है और टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से नई कार बहुत प्रेरित नजर आ रही है.

New Gen Tata Nexon

नया क्या है 2024 टाटा नैक्सॉन में

End Of Feed