बेच देंगे अपनी पुरानी कार जब देखेंगे 2024 Tata Nexon का लुक, लॉन्च को तैयार

Tata Motors देश में जल्द ही Nexon Compact SUV का Facelift Model लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कंपनी ने 2024 नैक्सॉन को दिखने में मौजूदा मॉडल के मुकाबले पूरी तरह बदल दिया है.

2024 नैक्सॉन ईवी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग है

मुख्य बातें
  • 2024 टाटा नैक्सॉन लॉन्च को तैयार
  • मौजूदा मॉडल से बिल्कुल जुदा लुक
  • नए फीचर्स के साथ जोरदार सेफ्टी

2024 Tata Nexon Facelift Spotted Testing: टाटा मोटर्स बहुत जल्द ग्राहकों की चहेती नैक्सॉन का 2024 मॉडल फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है. हाल में इस नए मॉडल को पहाड़ों की बर्फीली वादियों में टेस्टिंग के दौर से गुजारा जा रहा है जो दिखने में मौजूदा मॉडल से बहुत अलग है. इसे बिल्कुल नई डिजाइन और स्टाइल के साथ मार्केट में लाया जा रहा है और इसी साल दिवाली तक टाटा मोटर्स इसे पेश कर सकती है. 2024 नैक्सॉन ईवी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग है और टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से नई कार बहुत प्रेरित नजर आ रही है.

नया क्या है 2024 टाटा नैक्सॉन में

नई जनरेशन टाटा नैक्सॉन के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिला है जो एलईडी डीआरएल के साथ दिखाई दिया है. यहां नए अलॉय व्हील्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स भी नजर आए हैं, इसके अलावा नई नैक्सॉन अब बहुत कुछ सफारी और हैरियर एसयूवी जैसी दिखने लगी है. कार के पिछले हिस्से में नए एलईडी टेललैंप्स लगे हैं जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी पतले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले हिस्से में दोनों लाइट्स को जोड़ता एक लाइटबार दिया जाएगा.

End Of Feed