Tata Punch के वेरिएंट्स में हुए बड़े बदलाव, ग्राहकों को चुनने के लिए मिलेंगे अब कम विकल्प

Tata Punch Variants Rejigged: Tata Motors ने Punch के 10 वेरिएंट्स की बिक्री बंद कर दी है और इसकी जगह 3 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को बेहद विकल्प मुहैया कराने के लिए ये बदलाव किए गए हैं जो कारगर साबित होने वाले हैं।

कंपनी ने इस कार के 10 वेरिएंट्स की बिक्री बंद कर दी है और इसकी जगह सिर्फ 3 नए वेरिएंट्स पेश किए गए हैं

मुख्य बातें
  • टाटा पंच के वेरिएंट्स में बड़ा बदलाव
  • 10 ट्रिम्स बंद, 3 नए मॉडल हुए लॉन्च
  • ग्राहकों को अब मिले काम के विकल्प

Tata Punch Variants Rejigged: टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के बीच तेजी से पॉपुलर हुई पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी के वेरिएंट्स में बड़े बदलाव किए हैं। जनवरी 2024 में इस कार की बिक्री नैक्सॉन से भी आगे पहुंच गई है जो लंबे समय से कंपनी की बेस्ट सेलर एसयूवी बनी हुई थी। अब कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों को बिना असमंजस के बेहतद विकल्प उपलब्ध कराने के लिए टाटा पंच के वेरिएंट्स में बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इस कार के 10 वेरिएंट्स की बिक्री बंद कर दी है और इसकी जगह सिर्फ 3 नए वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। बंद हुए वेरिंट्स में 8 केमो एडिशन हैं, वहीं क्रिएटिव डुअल-टोन और क्रिएटिव एमटी डुअल-टोन की बिक्री भी बंद कर दी गई है।

जल्द ही 6 एयरबैग मिलेंगे

पिछले साल शुरू हुए भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पंच को 6 एयरबैग्स मिलने की बात का खुलासा हुआ है, कंपनी ने इस क्रैश टेस्ट में 6 एयरबैग्स वाली पंच को भेजा है। यानी 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत वाली इस कार को 6 एयरबैग्स जल्द मिलने वाले हैं। इसके अलावा कंपनी पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग लगातार जारी है। भारत एनसीएपी में इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिल सकती है, क्योंकि ग्लोबल एनकैप ने पहले ही इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।

End Of Feed