टाटा मोटर्स 14 सितंबर को लॉन्च करेगी नई नैक्सॉन और नैक्सॉन ईवी! जानें सब कुछ

Tata Motors 14 सितंबर को भारतीय मार्केट में नई Nexon EV और Nexon Facelift लॉन्च करने वाली है। ये दोनों नई कारें बड़े बदलावों के साथ पेश की जाएंगी जिनके ज्यादातर फीचर्स समान होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

जानकारी मिली है कि कंपनी 14 सितंबर को ये दोनों कारें भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है

मुख्य बातें
  • 14 सितंबर को आ रहीं 2 टाटा कारें
  • नैक्सॉन फेसलिफ्ट और नैक्सॉन ईवी
  • जोरदार फीचर्स से लैस होगी एसयूवी

Nexon And Nexon EV Facelift Launch Date: टाटा मोटर्स लंबे समय से ग्राहकों के बीच पॉपुलर नैक्सॉन एसयूवी और नैक्सॉन ईवी की टेस्टिंग कर रही है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी 14 सितंबर को ये दोनों कारें भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। नैक्सॉन के ईंधन से चलने वाले मॉडल और इलेक्ट्रिक मॉडल दोनों को एक जैसे नए फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके अलावा स्टाइल और डिजाइन में होने वाले बदलाव भी लगभग समान ही होंगे, हालांकि ईवी को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाने के लिए कंपनी इसमें कुछ हाइलाइट्स देगी। इनके लॉन्च होते ही टाटा मोटर्स की बिक्री में जोरदार इजाफा देखने को मिलेगा।

टाटा नैक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स ने जब से नैक्सॉन ईवी मार्केट में लॉन्च की है, तब से ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। कंपनी ने बिक्री में नया आंकड़ा छू लिया है, लॉन्च के 4 साल में ही 50,000 ग्राहकों ने इस ईवी को खरीद लि है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी दो वर्जन - प्राइम और मैक्स में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये है जो 19.54 लाख तक जाती है। मई 2022 में लॉन्च हुई नैक्सॉन ईवी मैक्स के साथ 40.5 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है जो स्टैंडर्ड नैक्सॉन से काफी दमदार है।

End Of Feed