शानदार स्टाइल वाली TATA की सबसे सस्ती कार का CNG वेरिएंट लॉन्च को तैयार

Tata Motors बहुत जल्द भारत में अपनी सबसे सस्ती कार Tiago Hatchback के NRG वेरिएंट का CNG वर्जन लॉन्च करने वाली है. दिखने में ये हैचबैक शानदार है और इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से कुछ ज्यादा होने वाली है.

िआ स्टैडर् मॉ ुलन कर आरज वेिएं कु 30,000 ुपय हंग .

मुख्य बातें
  • टाटा टिआगो NRG iCNG लॉन्च को तैयार
  • कम कीमत में मिलेगा जोरदार माइलेज
  • शानदार लुक और धांसू ग्राउंड क्लियरेंस
Tata Tiago NRG iCNG: टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही मार्केट में अपनी सबसे सस्ती कार टिआगो हैचबैक का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये है. इसके एक्सई वेरिएंट के अलावा एक्सएम और एक्सटी आईसीएनजी की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 6.60 लाख और 7.05 लाख रुपये है. अब कंपनी भारत में जल्द टाटा टिआगो एनआरजी आईसीएनजी लॉन्च करने को तैयार है जिसके लिए डीलर्स को जानकारी भेज दी गई है. टिआगो के स्टैंडर्ड मॉडल से तुलना करें तो एनआरजी वेरिएंट कुछ 30,000 रुपये महंगा आता है.
संबंधित खबरें
कितनी है अनुमानित कीमत
स्टैंडर्ड टिआगो सीएनजी की तर्ज पर टिआगो एनआरजी आईसीएनजी की कीमत भी लगभग इतनी ही ज्यादा होगी. एनआरजी वेरिएंट चढ़े हुए सस्पेंशन और शानदार स्टाइल के अलावा ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आता है. टाटा टिआगो एनआरजी पेट्रोल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.42 लाख रुपये है जो 6.83 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि टिआगो एनआरजी आईसीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.70 लाख रुपये के आस-पास होगी.
संबंधित खबरें
इंजन में नहीं होगा बदलाव
टाटा टिआगो एनआरजी आईसीएनजी के साथ टिआगो आईसीएनजी वाला इंजन मिलने वाला है. कार के साथ 1.2-लीटर रेवेट्र्रॉन नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो सीएनजी तकनीक के साथ आएगा. पेट्रोल मोड पर चलते समय कार का इंजन 84 बीएचपी ताकत और 115 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं सीएनजी वेरिएंट में ये ताकत घटकर 72 बीएचपी और 95 एनएम पीक टॉर्क रह जाती है. ये इंजन सामान्य तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. कार के केबिन और फीचर्स में बदलाव की संभावना भी बहुत कम है.
संबंधित खबरें
End Of Feed