डाउन पेमेंट का कर लीजिए जुगाड़, टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च को तैयार

Tata Motors संभावित रूप से जनवरी 2024 में Punch Electric SUV लॉन्च करने वाली है। ये ईवी अगर सही बजट में लॉन्च होती है, तो इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में एक जोरदार प्रोडक्ट जनता की खरीद के दायरे में होगा।

भारती मार्के मे टाट पं ईव मुकाबल सिट्रॉए ईसी3 सा होन वाल

मुख्य बातें
  • टाटा पंच इलेक्ट्रिक लॉन्च को तैयार
  • जनवरी 2024 में लॉन्च हो सकती है
  • कीमत मचाएगी मार्केट में बवाल!
Tata Punch EV: टाटा की पंच भारत के मार्केट में जोरदार प्रदर्शन कर रही है और कंपनी की कुल बिक्री में बड़ा हिस्सा पंच से आ रहा है। अब टाटा एक और धमाका करने वाली है जिसमें इसी कार का इलेक्ट्रिक अवतार लेकर आ रही है। पंच ईवी की टेस्टिंग लगातार देश की सड़कों पर जारी है। टाटा मोटर्स जनवरी 2024 में नई पंच इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर सकती है। कुल मिलाकर अगर सही बजट में नई पंच ईवी लॉन्च हुई तो बिक्री के मामले में ये टाटा के इलेक्ट्रिक डिविजन को बहुत आगे ले जा सकती है। भारतीय मार्केट में नई टाटा पंच ईवी का मुकाबला सिट्रॉएन ईसी3 के साथ होने वाला है।
संबंधित खबरें

कितनी होना चाहिए कीमत

संबंधित खबरें
जनवरी 2024 में आ रही टाटा पंच इलेक्ट्रिक को अगर टाटा मोटर्स 10 लाख से कम बजट में अच्छी रेंज के साथ लॉन्च करती है जो ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आएगी। अनुमान भी ऐसा ही लगाया जा रहा है, यानी नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक 9 से 12 लाख के बजट में खरीदी जा सकेगी। नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक के एक्सटीरियर में ज्यादा बदलाव तो नहीं होने वाले, लेकिन इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए कुछ बदलाव पंच ईवी को मिल सकते हैं। नई ईवी को नए 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे और पिछले पहिये में डिस्क ब्रेक्स मिलने वाले हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed