TATA ने हटाया नई Harrier Electric SUV से पर्दा, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 KM!

Tata Motors ने Bharat Mobility Expo में New Harrier Electric SUV से पर्दा हटा लिया है जो दिखने में बहुत जोरदार है। कंपनी इसे अगले साल की पहली तिमाही तक लॉन्च कर सकती है और सिंगल चार्ज में ये ईवी लंबी रेंज देगी।

New Tata Harrier EV Showcased

2023 ऑटो एक्सपो में डेब्यू के बाद ये पहली बार है जब नई टाटा हैरियर ईवी नजर आई है।

मुख्य बातें
  • टाटा हैरियर ईवी से हटाया गया पर्दा
  • जोरदार दिखती है इलेक्ट्रिक एसयूवी
  • 2025 तक भारत में की जाएगी लॉन्च

Tata Harrier EV Showcased: टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में कई वाहन शोकेस किए हैं जिनमें से एक हैरियर इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी ने इस एक्सपो में बिल्कुल नई कर्व एसयूवी, नई नैक्सॉन ईवी, सफारी ब्लैक एडिशन, नैक्सॉन सीएनजी, अल्ट्रोज रेसर एडिशन और हैरियर ईवी शोकेस की हैं। कंपनी ने इस काफी आकर्षक सीवीड ग्रीन कलर में पेश किया है। 2023 ऑटो एक्सपो में डेब्यू के बाद ये पहली बार है जब नई टाटा हैरियर ईवी नजर आई है। कंपनी ने हैरियर इलेक्ट्रिक एसयूवी नए एक्टिव ईवी आर्किटेक्चर पर बनाई है जिसकी बिक्री 2025 की शुरुआत में चालू होने की संभावना है।

सिंगल चार्ज में लंबा चलेगी

नई टाटा हैरियर ईवी इस प्लेटफॉर्म पर बनी पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है जो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। लुक और स्टाइल के मामले में हैरियर ईवी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है, वहीं कंपनी इसके साथ एडीएएस जैसे हाइटेक फीचर्स उपलब्ध करा सकती है। टाटा ने फिलहाल इसकी तकनीकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन बड़ा बैटरी पैक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिल सकता है। टाटा हैरियर ईवी को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 500 किमी तक चलाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : नई Maruti Suzuki WagonR Flex Fuel हुई शोकेस, 85 फीसदी तक इथेनॉल से चलेगी

हाइटेक होगा इसका केबिन

फीचर्स पर नजर डालें तो नई हैरियर ईवी को स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ नए और आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे। इसका चार्जिंग पोर्ट भी बाकी टाटा इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले आगे की ओर होगा। बता दें कि ये प्रोडक्शन के लिए लगभग तैयार मॉडल नजर आ रहा है और शोकेस हुए मॉडल जितना ही धाकड़ लॉन्च होने वाली एसयूवी भी होगी। यहां 12.3-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कई सारे नए फीचर्स मिलने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited