होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मिलावटी पेट्रोल से चलने वाली नई Tata Punch, सस्ता पड़ता है एथेनॉल ब्लेंड वाला ईंधन

Tata Punch Flex Fuel: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा पंच का फ्लैक्स फ्यूल मॉडल पेश किया गया है दिखने में इसके स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बदलाव कार का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो अब इथेनॉल ब्लेंड वाले ईंधन से भी चलेगा। कंपनी संभवतः जल्द भारत में इसे लॉन्च करेगी।

Tata Punch Flex FuelTata Punch Flex FuelTata Punch Flex Fuel

सबसे महत्वपूर्ण बदलाव कार का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो अब इथेनॉल ब्लेंड वाले ईंधन से भी चलेगा

मुख्य बातें
  • टाटा पंच फ्लैक्स फ्यूल हुई शोकेस
  • जल्द देश में लॉन्च होना संभावित
  • इथेनॉल ब्लेंड वाले ईंधन ये चलेगी

Tata Punch Flex Fuel: टाटा मोटर्स ने ग्राहकों की चहेती पंच एसयूवी का एक नया अवतार पेश किया है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा पंच का फ्लैक्स फ्यूल मॉडल पेश किया गया है दिखने में इसके स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बदलाव कार का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो अब इथेनॉल ब्लेंड वाले ईंधन से भी चलेगा। इसके साथ स्मार्ट सॉफ्टवेयर दिया गया है जो आधुनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम से लैस है। इससे चलती कार में भी एथेनॉल ब्लेंड को ऑटो अडजस्ट करता है। इसके अलावा स्मार्ट एथेनॉल पर्सेंटेज डिटेक्शन भी इस कार को मिला है जिससे ये इनकी पहचान कर लेता है।

2024 की बेस्ट सेलर कार

टाटा पंच की डिमांड इतनी जोरदार है कि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी बेस्ट सेलर 2024 बन गई है और इसी के साथ टाटा ने करीब 40 साल पुराना मारुति सुजुकी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहले मारुति 800 और फिर वैगनआर से स्विफ्ट तक कारें हर साल बेस्ट सेलर बनती आ रही थीं। लेकिन अब टाटा पंच ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल टाटा मोटर्स ने पंच की कुल 2,02,030 यूनिट बेच दी हैं, वहीं करीब 1.90 लाख यूनिट के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर क्रमशः मारुति सुजुकी की वैगनआर और अर्टिगा एमपीवी आती है। इसके बाद चौथे स्थान पर मारुति ब्रेजा और पांचवें पर ह्यून्दे क्रेटा ने जगह बनाई है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा ने रात 2 बजे दी मंजूरी; पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े? जानिए सबकुछ

Who Won Yesterday IPL Match (2 April 2025), RCB vs GT: कल का मैच कौन जीता? Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में गुजरात ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Delhi Pollution: 'दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन होंगे शुरू'

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आया धमकी भरा कॉल, कॉलर ने दावा किया कि 'वो कसाब का भाई बोल रहा है'

ऑफिस है या कैदखाना! इस कंपनी के कर्मचारी न इस्तेमाल कर सकते हैं फोन और न ले सकते हैं टॉयलेट ब्रेक, खाने पर भी गजब की सख्ती