Tata की बड़ी सौगात, Tiago EV और Nexon EV की कीमत में कर डाली बंपर कटौती

Tiago And Tigor EV Price Cut: Tata Motors ने बड़ी सौगात देते हुए Tiago EV और Nexon EV की कीमत में 1.20 लाख रुपये तक कटौती कर दी है। कंपनी ने नैक्सॉन ईवी की कीमत जहां 1.20 लाख तक घटाई है, वहीं टिआगो ईवी 70,000 रुपये तक सस्ती हुई है।

टिआगो ईवी 70,000 रुपये तक और नैक्सॉन ईवी 1.20 लाख तक सस्ती हुई है

मुख्य बातें
  • टिआगो और नैक्सॉन ईवी की कीमत घटी
  • 1.20 लाख रुपये तक कम गिर गई कीमत
  • बैटरी के दाम घटने पर कंपनी का फैसला

Tata Tiago EV And Nexon EV Price Cut: टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में दमदार कटौती की है। कंपनी ने नैक्सॉन ईवी और टिआगो ईवी के दाम में 1.20 लाख रुपये तक कटौती की है। इन कारों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी सेल्स की कीमत घटते ही कंपनी ने प्राइस गिरा दिए हैं। जहां कंपनी ने इन दोनों कारों की कीमत घटाई है, वहीं हालिया लॉन्च पंच ईवी के दाम को स्थिर रखा गया है। घटी हुई कीमत के बाद टाटा टिआगो ईवी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से भी कम रह गई है, वहीं नैक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये तक आ पहुंची है। टिआगो ईवी 70,000 रुपये तक और नैक्सॉन ईवी 1.20 लाख तक सस्ती हुई है।

संबंधित खबरें

315 किमी तक रेंज

टाटा टिआगो ईवी की बात करें तो ये दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। छोटे बैटरी पैक में 19.2 किलोवाट-आर ताकत मिलती है जो इसे 250 किमी रेंज देती है, वहीं दमदार बैटरी पैक 24 किलोवाट-आर का है जिसके सिंगल चार्ज में 315 किमी तक चलने का दावा किया जा रहा है। छोटा बैटरी पैक 45 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर वाला है जो 110 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं दमदार बैटरी पैक 55 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 114 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Mahindra Thar.e: लुक और स्टाइल में बवाल है नई महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक, लॉन्च होते ही मचाएगी तहलका

संबंधित खबरें
End Of Feed