क्या 10 लाख रुपये के बजट में आने वाली है नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक, लॉन्च को तैयार

टाटा मोटर्स बहुत जल्द नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक लॉन्च करने वाली है। इसकी अनुमानित कीमत काफी आकर्षक है और अगर ये इसी कीमत पर भारत में लॉन्च हुई तो कंपनी की बिक्री नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगी।

टाटा पंच इलेक्ट्रिक के लॉन्च से निश्चित तौर पर कंपनी की बिक्री में बड़ा इजाफा होने वाला है

मुख्य बातें
  • नई टाटा पंच ईवी तहलका मचाएगी
  • इस बजट में लॉन्च हो सकती है कार
  • पेट्रोल का टंटा ही खत्म हो जाएगा

Tata Punch EV Expected Price: टाटा मोटर्स बहुत जल्द मार्केट में नई पंच ईवी लाने वाली है जो अगर सही दाम पर आई तो तहलका मचा सकती है। अगर टाटा मोटर्स इस कार को 10 लाख से कम बजट में अच्छी रेंज के साथ लॉन्च करती है जो ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आएगी। अनुमान भी ऐसा ही लगाया जा रहा है, यानी नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक 9 से 12 लाख के बजट में खरीदी जा सकेगी। टाटा पंच इलेक्ट्रिक के लॉन्च से निश्चित तौर पर कंपनी की बिक्री में बड़ा इजाफा होने वाला है। टाटा पंच ईवी हाल में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जिसमें कार के इंटीरियर की जानकारी सामने आ गई है।

संबंधित खबरें

केबिन काफी अलग होगा

हाल में इंटरनेट पर सामने आए स्पाय फोटोज में पंच ईवी के केबिन को 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील को पहली बार टाटा कर्व एसयूवी कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था और संभवतः ये कंपनी की आने वाली सभी नई कारों में मिलने वाला है। पंच के अलावा कंपनी नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ भी यही टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाने वाला है। इसके अलावा कई सारे फीचर्स मौजूदा पंच से लेकर नई पंच ईवी में दिए जाने वाले हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : भारत में नजर आने लगी हैं टेस्ला इलेक्ट्रिक कारें, 2024 तक प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा!

संबंधित खबरें
End Of Feed