World EV Day पर Tata शुरू करेगी नई Nexon EV की बुकिंग, 14 को लॉन्च होगी कार

Tata Motors 9 सितंबर यानी World EV Day पर नई Nexon Electric की बुकिंग शुरू करने वाली है जिसका लॉन्च 14 सितंबर को है। कंपनी ने जोरदार स्टाइल और डिजाइन देने के अलावा इसकी रेंज में भी इजाफा किया है।

वर्ल्ड ईवी डे यानी 9 सितंबर से कंपनी इस इलेक्ट्रि्रक एसयूवी की बुकिंग 21,000 रुपये टोकन के साथ शुरू करने वाली है

मुख्य बातें
  • नई टाटा नैक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट
  • 9 सितंबर से शुरू होगी बुकिंग
  • 14 सितंबर को लॉन्च की जाएगी
New Tata Nexon EV Bookings: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी नैक्सॉन का 2023 मॉडल भारत में पेश किया है जिसे 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। लुक और स्टाइल के मामले में पहले से जोरदार ये नई ईवी अब और भी आकर्षक हो गई है। टाटा नैक्सॉन ईवी का नया मॉडल तकनीकी रूप से बहुत उन्नत है और इसके साथ सेगमेंट में पहली बार कई फीचर्स दिए गए हैं। वर्ल्ड ईवी डे यानी 9 सितंबर से कंपनी इस इलेक्ट्रि्रक एसयूवी की बुकिंग 21,000 रुपये टोकन के साथ शुरू करने वाली है। यहां हम आपको बता रहे हैं नई नैक्सॉन ईवी पुरानी वाली से कितनी अलग और बेहतर है।
संबंधित खबरें

कितनी बढ़ी कार की रेंज

नई टाटा नैक्सॉन ईवी को अब प्राइम और मैक्स की जगह लॉन्ग रेंज और मिड रेंज नामक वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज भी 12 किमी बढ़कर सिंगल चार्ज में 465 किमी हो गई है। मिड रेंज वेरिएंट की बात करें जो इसकी रेंज 13 किमी बढ़कर 325 किमी तक पहुंच गई है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसकी बैटरी की ताकत भी बढ़ा दी गई है और अब ये 106.4 किलोवाट ताकत और 2,500 एनएम पीक टॉर्क बनाती है। सिर्फ 8.9 सेकंड में ही नई नैक्सॉन ईवी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
संबंधित खबरें

1 घंटे से भी कम में फुल चार्ज

संबंधित खबरें
End Of Feed