भारत की कंपनी ब्रिटेन में बना रही यूरोप की सबसे बड़ी गीगाफैक्टरी, 42,500 करोड़ निवेश
Tata Group ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) के साथ अन्य वाहन निर्माताओं के लिए बैटरी का निर्माण करने का प्लान बनाया है। इसके लिए युनाइटेड किंगडम (UK) में 42,500 करोड़ से भी ज्यादा निवेश कर गीगाफैक्टरी बनाई जा रही है।
ब्रिटेन की लक्जरी कार विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व ‘टाटा मोटर्स’ के पास है।
- टाटा ग्रप का यूके में बंपर निवेश
- यूरोप की सबसे बड़ी गीगाफैक्टरी
- 42,500 करोड़ रुपये होगा निवेश
Tata Sons Bumper Investment In UK: टाटा समूह ने बुधवार को जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के साथ-साथ अन्य वाहन कंपनियों के लिए बैटरी बनाने के लिए चार अरब पाउंड (42,500 करोड़ रुपये) के निवेश से कारखाना लगाने की घोषणा की। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, टाटा संस ने इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी या गीगाफैक्टरी के लिए स्पेन की जगह दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में समरसेट के ब्रिजवॉटर क्षेत्र को इस कारखाने के लिए चुना है। ब्रिटेन की लक्जरी कार विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व ‘टाटा मोटर्स’ के पास है।
50 करोड़ पाउंड की सरकारी सहायता मांगी
बयान के अनुसार, 40 गीगावॉट घंटे की यह गीगाफैक्टरी यूरोप में सबसे बड़ी और भारत के बाहर टाटा का पहला कारखाना होगा। ऐसी अटकले हैं कि टाटा ने इसके लिए ब्रिटेन से 50 करोड़ पाउंड की सरकारी सहायता मांगी है, जिसमें समरसेट कारखाने के उच्च-ऊर्जा उपयोग के लिए सब्सिडी, वाहन बदलाव कोष से एकमुश्त अनुदान और साइट पर सड़क सुधार शामिल है।
उचित समय पर मिलेगी सहायता
ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि टाटा संस को सरकारी सहायता का विवरण नियमित पारदर्शिता आंकड़ों के हिस्से के रूप में उचित समय पर जारी किया जाएगा। ब्रिटेन में वर्तमान में निसान के संडरलैंड के कारखाने के पास में केवल एक संयंत्र परिचालन में है और नॉर्थम्बरलैंड में दूसरे संयंत्र पर सफलता न मिलने के बाद फिर से काम किया जा रहा है। इसके विपरीत यूरोपीय संघ में 35 संयंत्र चालू, निर्माणाधीन या योजना के चरण में हैं।
ये भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना से बाल-बाल बचे मेस्सी, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ाा; पुलिस ने घर तक छोड़ा
यूरोप की सबसे बड़ी बैटरी सेल गीगाफैक्टरी
टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘ टाटा समूह हमारे सभी व्यवसायों के स्थायी भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि समूह ब्रिटेन में यूरोप की सबसे बड़ी बैटरी सेल विनिर्माण सुविधाओं में से एक को स्थापित करेगा।’’
क्या बोले ऋषि सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस घोषणा पर कहा, "टाटा समूह का भारत के बाहर अपने पहले और यूरोप के सबसे बड़े संयंत्र की स्थापना का फैसला ब्रिटेन के प्रति भरोसे को दर्शाता है। यह ब्रिटेन के वाहन उद्योग में सबसे बड़े निवेश में से एक होगा।" उन्होंने कहा, "इससे न केवल देशभर में ब्रिटेन के लोगों के लिए हजारों नौकरियों का सृजन होगा, बल्कि इससे इलेक्ट्रिक वाहनों के वैश्विक बदलाव में हमारी बढ़त मजबूत होगी जिससे भविष्य के स्वच्छ उद्योगों में हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ने में मदद मिलेगी।" ब्रिटेन सरकार ने एक अलग बयान में कहा कि इस निवेश से प्रत्यक्ष रूप से 4,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा अप्रत्यक्ष रूप से भी हजारों नौकरियां मिलेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नई Kia Syros की पिछली सीट्स होंगी रिक्लाइनर, छोटी कार में फैल के बैठ सकेंगे
Tata Tiago EV को मिला अपडेटे, 8 लाख रुपये से भी कम है शुरुआती कीमत
Toyota Urban Cruiser Electric SUV से हटा पर्दा, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी EV
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited