भारत की कंपनी ब्रिटेन में बना रही यूरोप की सबसे बड़ी गीगाफैक्टरी, 42,500 करोड़ निवेश

Tata Group ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) के साथ अन्य वाहन निर्माताओं के लिए बैटरी का निर्माण करने का प्लान बनाया है। इसके लिए युनाइटेड किंगडम (UK) में 42,500 करोड़ से भी ज्यादा निवेश कर गीगाफैक्टरी बनाई जा रही है।

ब्रिटेन की लक्जरी कार विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्वटाटा मोटर्सके पास है

मुख्य बातें
  • टाटा ग्रप का यूके में बंपर निवेश
  • यूरोप की सबसे बड़ी गीगाफैक्टरी
  • 42,500 करोड़ रुपये होगा निवेश

Tata Sons Bumper Investment In UK: टाटा समूह ने बुधवार को जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के साथ-साथ अन्य वाहन कंपनियों के लिए बैटरी बनाने के लिए चार अरब पाउंड (42,500 करोड़ रुपये) के निवेश से कारखाना लगाने की घोषणा की। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, टाटा संस ने इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी या गीगाफैक्टरी के लिए स्पेन की जगह दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में समरसेट के ब्रिजवॉटर क्षेत्र को इस कारखाने के लिए चुना है। ब्रिटेन की लक्जरी कार विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व ‘टाटा मोटर्स’ के पास है।

50 करोड़ पाउंड की सरकारी सहायता मांगी

बयान के अनुसार, 40 गीगावॉट घंटे की यह गीगाफैक्टरी यूरोप में सबसे बड़ी और भारत के बाहर टाटा का पहला कारखाना होगा। ऐसी अटकले हैं कि टाटा ने इसके लिए ब्रिटेन से 50 करोड़ पाउंड की सरकारी सहायता मांगी है, जिसमें समरसेट कारखाने के उच्च-ऊर्जा उपयोग के लिए सब्सिडी, वाहन बदलाव कोष से एकमुश्त अनुदान और साइट पर सड़क सुधार शामिल है।

End Of Feed