टाटा मोटर्स का बड़ा फैसला, अब दो अलग कंपनियों से बिकेंगे कमर्शियल और पैसेंजर वाहन

टाटा मोटर्स की तरफ से इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों के बिजनेस को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने जा रही है। आज कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। अब टाटा की इलेक्ट्रिक कारें, पैसेंजर वाहन और जैगुआर एंड लैंड रोवर वाहन एक कंपनी के अंतर्गत बिका करेंगे जबकि टाटा के कमर्शियल वाहन एक अलग इकाई बेचा करेगी।

टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों के बिजनेस का डीमर्जर करने जा रही है

Tata Motors News: देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने टाटा के पैसेंजर वाहनों और कमर्शियल वाहनों के कारोबार को दो अलग लिस्टेड इकाइयों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी के इस फैसले के बाद टाटा की इलेक्ट्रिक, पैसेंजर और जैगुआर लैंड रोवर की कारें एक इकाई का हिस्सा होंगी जबकि टाटा के कमर्शियल वाहन एक अन्य इकाई का हिस्सा होंगे। इस डीमर्जर को राष्ट्रीय कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के माध्यम से पूरा किया जाएगा। डीमर्जर के बाद दोनों कंपनियों में टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी वैसी ही रहेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

अलग-अलग CEO जबरदस्त वृद्धिकंपनी ने बताया कि पिछले कुछ सालों के दौरान टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों, पैसेंजर वाहनों और जैगुआर लैंड रोवर वाहनों के बिजनेस ने अपने-अपने CEOs की अध्यक्षता में काफी शानदार परफॉर्म किया है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि इस शानदार परफॉरमेंस के लिए अलग-अलग कारोबारों ने अपनी अलग रणनीति भी बनाई थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी अपने पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों के बिजनेस का डीमर्जर कर रही है ताकि कंपनी के पैसेंजर वाहनों और कमर्शियल वाहनों के बिजनेस ज्यादा बेहतर परफॉर्म करते हुए नई ऊंचाई प्राप्त करें।
End Of Feed