टाटा पंच ईवी के बाद अब अल्ट्रोज ईवी के लॉन्च की जानकारी आई सामने, मिलेगी लंबी रेंज

Tata Motors ने भारत में New Punch EV लॉन्च कर दी है जिसे आकर्षक कीमत पर पेश किया गया है। अब कंपनी कई नई इलेक्ट्रिक कारें लाने वाली है जिसमें Altroz EV के लॉन्च की जानकारी अब रिपोर्ट्स में सामने आ गई है।

अब टाटा मोटर्स प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी

मुख्य बातें
  • पंच ईवी के बाद आ रही Altroz EV
  • सिंगल चार्ज में लंबा चलेगी नई कार
  • रिपोर्ट्स में सामने आई ये जानकारी

Tata Altroz EV: टाटा मोटर्स ने हाल ही में बिल्कुल नई पंच इलेक्ट्रिक भारतीय मार्केट में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी अगले साल की शुरुआत तक नई अल्ट्रोज ईवी भी देश में लॉन्च कर सकती है। यानी अब टाटा मोटर्स प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी। ये कार दिखने में काफी खूबसूरत है और ऑटो एक्सपो में ज्यादातर लोगों का ध्यान इस इलेक्ट्रिक हैचबैक पर गया था। टाटा के अलावा महिंद्रा और ह्यून्दे भी कई इलेक्ट्रिक कारें भारत में जल्द लॉन्च करने वाली हैं।

संबंधित खबरें

129 बीएचपी क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर

संबंधित खबरें

पंच ईवी से शुरुआत के बाद टाटा देश में अल्ट्रोज ईवी, हैरियर ईवी, सफारी ईवी, कर्व ईवी और अविन्या ईवी लॉन्च करेगी। इनमें से टाटा अल्ट्रोज ईवी को भारतीय मार्केट 2025 में लाया जाने वाला है, कयास ये लगाए जा रहे हैं कि कुछ इलेक्ट्रिक कारों को इसी साल लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ संभवतः 30.2 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया जाएगा जो नैक्सॉन ईवी के साथ आता है, इसे 129 बीएचपी क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया गया है। रेंज की जानकारी कंपनी ऑटो एक्सपो में उपलब्ध करा सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed