2023 Tata Safari के केबिन की फोटोज आई सामने, अंदर से लग रही लैंड क्रूजर जैसी

Tata Motors भारत में जल्द 2023 Safari Facelift लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग कंपनी लगातार कर रही है। हाल में ये एसयूवी फिर दिखी है जिसका केबिन भी इस बार सामने आया है जो बहुत आकर्षक लग रहा है।

नई एसयूवी टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जो लॉन्च के लिए तैयार दिख रही है

मुख्य बातें
  • 2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट
  • टेस्टिंग के दौरान दिखी एसयूवी
  • केबिन का नजारा देखने लायक

2023 Tata Safari Facelift: टाटा मोटर्स बहुत जल्द मार्केट में कई नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी अगले 6 महीने में करीब 6 नई गाड़ियां भारत में पेश करने वाली है। इनमें से एक नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट होगी जिसे इसी साल लॉन्च किया जाना है। हाल में ये नई एसयूवी टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जो लॉन्च के लिए तैयार दिख रही है। इस बार एक्सटीरियर के अलावा 2023 सफारी के केबिन की साफ-सुथरी फोटो भी देखने को मिली है। इसमें बहुत सारे फीचर्स की जानकारी का खुलासा लॉन्च से पहले ही हो गया है।

इस बार एक्सटीरियर के अलावा 2023 सफारी के केबिन की साफ-सुथरी फोटो भी देखने को मिली है।

स्टीयरिंग पर मिला डिस्प्ले

रशलेन की रिपोर्ट में एसयूवी का डैशबोर्ड दिखाई दिया है जो बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाने वाला है। नई सफारी के साथ नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिला है जिसपर एक डिस्प्ले दिया गया है, दिखने में ये कुछ पीएसपी जैसा नजर आ रहा है। इसके अलावा पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़े आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नई कलर थीम इंटीरियर को दी गई है। सेंटर कंसोल पर मिली बटन भी अब टच सेंसिटिव हो गई हैं और एचवीएसी कंट्रोल्स के लिए 2 नॉब्स भी मिले हैं।

End Of Feed