2 दिन बाद लॉन्च होने वाली है नई Tata Curvv SUV, डाउन पेमेंट जमा कर लीजिए
Tata Curvv SUV Set To Launch: टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले ही बिल्कुल नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च की है। अब कंपनी 2 सितंबर 2024 को नई कर्व आईसीई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इसके बारे में लगभग तमाम जानकारी हम आप लोगों को दे रहे हैं।
लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी की लगभग पूरी जानकारी सामने आ गई है।
- टाटा कर्व SUV 2 सितंबर को होगी लॉन्च
- हाल में लॉन्च हुआ है इलेक्ट्रिक अवतार
- सामने आ चुकी है लगभग पूरी जानकारी
Tata Curvv SUV Set To Launch: टाटा मोटर्स ठीक 2 दिन बाद यानी 2 सितंबर 2024 को नई कर्व एसयूवी भारत में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी की लगभग पूरी जानकारी सामने आ गई है। भारत में लॉन्च होते ही इस नई गाड़ी का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से शुरू हो जाएगा। टाटा कर्व किन 6 रंगों में उपलब्ध होगी इसकी जानकारी भी हम आज आपको दे रहे है। ये एसयूवी गोल्ड एसेंस, फ्लेम रेड, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और ओपरा ब्लू में पेश की जाएगी। ह्यून्दे इंडिया ने कुछ दिन पहले ही पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट वेरिएंट देश में लॉन्च किया है। अब टाटा मोटर्स मुकाबले और कर्व के साथ और गर्माने वाली है।
कितनी खास है नई कर्व
टाटा मोटर्स ने 2024 कर्व एसयूवी को बिल्कुल नया स्टाइल और डिजाइन दिया है। एसयूवी के साथ नए एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप मिले हैं। इसके साथ ही हेडलैंप्स को जोड़ता एक एलईडी बार भी मिला है। एसयूवी को ए-पिलर पर लगे ओआरवीएम, छत की झुकती हुई डिजाइन, शार्क फिन एंटीना, एल-शेप एलईडी टेललाइट्स और पिछले बंपर पर नंबर प्लेट के लिए छोड़ी गई जगह इसे प्रीमियम सेगमेंट का बनाते हैं। दिखने में कर्व कूपे स्टाइल की जोरदार एसयूवी है जो 18-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स से लैस है। इसके अलावा नई कर्व का ग्राउंड क्लीसरेंस भी जोरदार है।
ये भी पढ़ें : Kia Carnival से पंगा लेने चीन से भारत आ रहा नया मुकाबला, जानें कितनी खास है e-MPV
कैसा हो सकता है केबिन
2024 टाटा कर्व एक कूपे एसयूवी है जिसके साथ हाइटेक केबिन मिलने वाला है। कार के केबिन में 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल सकता है जो पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस होगा। इसके अलावा एसी बटन, इलेक्ट्रिक सनरूफ के लिए टच सेंसिटिव बटन मिल सकते हैं, वहीं 2 स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील, नया गियर लीवर, ड्राइव मोड्स के लिए रोटरी डायल और दो रंगों वाला इंटीरियर मिलने की संभावना है। एसयूवी को 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिल सकते हैं, जानकारी मिली है कि ये नई टाटा नैक्सॉन एसयूवी से लिए गए इंजन विकल्प होंगे।
हाइटेक फीचर्स से लोडेड एसयूवी
नई कर्व एसयूवी 6 वेरिएंट्स - स्मार्ट, प्योर प्लस, क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस एस, अकंपलिश्ड एस और अकंपलिश्ड प्लस ए में लॉन्च किया जाएगा। इसका केबिन नैक्सॉन और नैक्सॉन ईवी से मिलता-जुलता है जिसे डुअल टोन बरगंडी और ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है। 18-इंच के अलॉय, फ्लश डोर हैंडल्स और गेश्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे मिले हैं। केबिन में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, रिक्लाइनिंग रियर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : 2024 Royal Enfield Classic 350 कल होगी लॉन्च, बड़े बदलावों के साथ आ रही बाइक
सेफ्टी में जोरदार है नई कर्व
सेफ्टी की बात करें तो 6 एयरबैग्स, लेवल 2 एडीएएस, ईएससी, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग क्रे के साथ हिल होल्ड और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। ये एसयूवी कंपनी के नए एटलस प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसपर कई बॉडी स्टाइल बनाए जा सकते हैं। नई कर्व एसयूवी संभवतः टाटा मोटर्स की उन कारों में शामिल होने वाली है जिन्हें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी। वजह ये है कि यही फीचर्स 5-स्टार रेटिंग पाने वाली बाकी कारों में दिए गए हैं।
कितने दमदार इंजन विकल्प
टाटा मोटर्स ने कर्व एसयूवी के साथ कई इंजन विकल्प दिए हैं। इनमें से 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन आता है जो 120 एचपी ताकत और 170 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके बाद 1.5-लीटर डीजल इंजन आा है जो 118 एचपी ताकत बनाता है। अंत में टाटा का नया 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है, ये दमदार इंजन 125 एचपी पावर और 225 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन इंजन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल सामान्य तौर पर मिला है, वहीं 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited